राजस्थान में REET मेंस लेवल-2 हिंदी-संस्कृत का रिजल्ट जारी, दोगुना अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन इसी महीने से

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में REET मेंस लेवल-2 हिंदी-संस्कृत का रिजल्ट जारी, दोगुना अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन इसी महीने से

JAIPUR. शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस) लेवल-2 हिंदी और संस्कृत विषय का रिजल्ट बुधवार (14 जून) को जारी हो गया है। इनमें हिंदी में 3176 और संस्कृत में 1808 पदों के लिए लगभग दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जिला आवंटन के बाद इसी साल अगस्त महीने में मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।



हिंदी में 3176 एवं संस्कृत में 1808 पदों पर होगा चयन



कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हिंदी विषय के कुल 3176 पदों पर सिलेक्शन किया जाएगा। इनमें 2577 अभ्यर्थियों को नॉन टीएसपी, जबकि 599 अभ्यर्थियों को टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। इसी तरह संस्कृत विषय के लिए प्रदेशभर में 1808 पदों पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन किया जाएगा। इनमें 1332 पदों पर नॉन टीएसपी जबकि 476 पदों पर टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी।



 कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अब तक शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस) लेवल-1 और लेवल-2 के सभी विषय का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसी महीने से ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।



ये भी पढ़ें...








 26 मई को आया था लेवल-1 का रिजल्ट



इससे पहले लेवल-1 का रिजल्ट कर्मचारी चयन बोर्ड ने 26 मई को जारी कर दिया था। इसमें 21 हजार पदों के लिए कुल 41,546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। वहीं लेवल-2 SST का रिजल्ट 2 जून को जारी किया गया था। इसमें 4712 हजार पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है।



कई विषय की आंसर की अब तक जारी नहीं



इसके बाद 7 जून को गणित और विज्ञान का रिजल्ट जारी किया गया था। जिसमें भी 7435 पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। वहीं 9 जून को इंग्लिश के लिए 8782, उर्दू के लिए 806, पंजाबी के लिए 272 और सिंधी विषय के 9 पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इनमें लेवल-1 और लेवल-2 के 3 पेपर में अब तक बोर्ड 14 सवाल डिलीट कर चुका है। वहीं इंग्लिश, उर्दू, पंजाबी और सिंधी, हिंदी और संस्कृत की आंसर की अब तक जारी नहीं की गई है।



publive-image



इन पदों पर होगी भर्ती




  • प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1) - 21,000 पद


  • टीचर लेवल - 2 (हिंदी) - 3176 पद

  • टीचर लेवल - 2 (पंजाबी) - 272 पद

  • टीचर लेवल - 2 (संस्कृत) - 1808 पद

  • टीचर लेवल - 2 (उर्दू) - 806 पद

  • टीचर लेवल - 2 (सोशल स्टडीज) - 4712 पद

  • टीचर लेवल - 2 (सिंधी) - 9 पद

  • टीचर लेवल - 2 (अंग्रेजी) - 8782 पद

  • टीचर लेवल - 2 (साइंस/मैथ्स) - 7435 पद



  • शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। ऐसे में उपस्थिति 92.63 फीसदी रही। जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही।




    • लेवल-1- 92.63 फीसदी


  • लेवल-2, साइंस मैथ्स - 94.82 फीसदी

  • लेवल-2, सोशल स्टडीज - 91.31 फीसदी

  • लेवल-2, हिंदी- 95.88 फीसदी

  • लेवल-2, संस्कृत - 91.24 फीसदी

  • लेवल-2, इंग्लिश - 96.80 फीसदी

  • लेवल-2, उर्दू - 97.61 फीसदी

  • लेवल-2, पंजाबी - 93.14 फीसदी

  • लेवल-2, सिंधी - 63.10 फीसदी



  • रिजल्ट ऐसे देख सकते हैं 




    • रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rrsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।


  • यहां होमपेज पर शिक्षक भर्ती परीक्षा संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

  • अब अगले पेज पर लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।

  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।

  • इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं


  • Rajasthan News राजस्थान न्यूज Result of Teacher Recruitment Test Level 2 Hindi and Sanskrit double candidate short list for reet mains level 2 document verification this month posting on merit in august शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 2 हिंदी और संस्कृत का रिजल्ट रीट मेंस लेवल 2 के लिए दोगुना अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन इसी माह अगस्त में मेरिट पर पोस्टिंग