राजस्थान में हर साल होगी रीट की भर्ती, बेरोजगार महासम्मेलन में बोले मंत्री बीडी कल्ला, अब नहीं खाली रहेंगे पद

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
राजस्थान में हर साल होगी रीट की भर्ती, बेरोजगार महासम्मेलन में बोले मंत्री बीडी कल्ला, अब नहीं खाली रहेंगे पद

JAIPUR. रीट परीक्षा काे लेकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बड़ी घाेषणा की है। मंत्री कल्ला ने कहा कि अब राजस्थान में हर साल रीट की भर्ती वैसे ही होगी जैसे UPSC की भर्ती होती है। कल्ला जयपुर में आयोजित बेरोजगारों के महासम्मेलन में बाेल रहे थे। 



इस दाैरान उन्हाेंने कहा कि राजस्थान समेत देशभर में किसी सामाजिक संस्था, पार्टी, दल और विचारधारा के सम्मेलन और महासम्मेलन होते रहते हैं, लेकिन आपने कभी बेरोजगारों के महासम्मेलन के बारे सुना है। इस दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने घाेषणा की कि अब राजस्थान में भी यूपीएससी की तर्ज रीट की भर्ती हर वर्ष होगी। इससे राजस्थान रीट के एक भी पद खाली नहीं रहेगा।



आपकाे बता दें कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET)), राजस्थान में तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित की जाने वाली एक पात्रता परीक्षा है, जिसका आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा करवाया जाता है।

 


Rajasthan News राजस्थान न्यूज UPSC Exam REET BD KALLA BEROJGAR MAHA SAMMELAN रीट परीक्षा बीडी कल्ला बेराेजगार महासम्मेलन