BILASPUR. बिलासपुर में जिला अस्पताल में अब मरीजों को रैफर करने पर पूरी तरह से लगाम लगाया जा रहा है। अत्यंत गंभीर मामलों को छोड़ दिया जाए तो अन्य गंभीर मामलों में जरूरत पड़ने पर निजी अस्पताल के डॉक्टर को जिला अस्पताल बुलाकर मरीजों का इलाज किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने आदेश जारी दिए है। इसमें उन्होंने कहा है कि जिला अस्पताल से एक भी मरीज को रेफर नहीं किया जाए।
जिला अस्पताल से मरीज को रेफर करना बंद
दरअसल जिला अस्पताल से मरीजों को सिम्स और निजी अस्पताल रेफर करने की आए दिन शिकायत मिलते रहती थी। लेकिन अब इसमें पूरी तरह से लगाम लगा दी गई है। सिविल सर्जन डॉ.अनिल गुप्ता ने आदेश जारी किया है। उनका कहना है कि जिला अस्पताल से अब एक भी मरीज को रेफर नहीं किया जाएगा। लेकिन अगर किसी मरीज को सिम्स या दूसरे अस्पताल भेजने की स्थिति बनती है तो इसकी जानकारी पहले सिविल सर्जन को देनी होगी।
ये खबर भी पढ़िए...
मरीज की जिद पर पूछा जाएगा कारण
वहीं अगर मरीज फिर भी नहीं मानता है तो उससे जिला अस्पताल में क्या कमी हैं, जिसकी वजह से वह दूसरे अस्पताल जाना चाहता है, पूछा जाएगा। इसके बाद निजी हॉस्पिटल से डॉक्टरों को बुलाया जाएगा। बता दें, जीवनदीप समिति से इसका भुगतान किया जाता है।