अक्षय बारिया, DHAR. धार में इमामबाड़ा इलाके में मुस्लिम समाज पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति के द्वारा रैली निकाली गई। इस दौरान संगठन ने कलेक्टर को अवैध कब्जे को हटाकर जमीन मुक्त कराने की मांग की है। पिछले दिनों नूंह में रैली के दौरान भड़की हिंसा से सतर्क प्रशासन ने इस पूरी रैली के दौरान चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था की। भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच हिंदू समाज ने पैदल मार्च किया और कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
पुलिस ने की शांति की अपील
धार के सांस्कतिक मंच द्वारा यह पैदल मार्च निकाला गया जिसमें बड़ी तादाद में लोग शामिल रहे। लेकिन इस आयोजन से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बिगड़ने का भी अंदेशा था। लिहाजा मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया था। वहीं इमामबाड़े के आसपास लोगों की आवाजाही बंद कर दी थी। संगठन द्वारा ज्ञापन लेेते हुए कलेक्टर ने निर्धारित समय अवधि में प्रशासनिक नियमों के तहत कार्रवाई करने आश्वासन दिया है। वहीं दूसरी ओर जिले के कलेक्टर और एसपी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
- यह भी पढ़ें
दिग्विजय सिंह दे चुके हैं बयान
दरअसल बीते दिनों कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने यह बयान दिया था कि बीजेपी नूंह की तरह मध्यप्रदेश में भी हिंसा फैलाना चाहती है। बीजेपी ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया था। वहीं धार में ऐसा माहौल बनता देख पुलिस पहले से ही अलर्ट थी। आशंका थी कि रैली के दौरान अप्रिय स्थिति निर्मित करने के प्रयास किए जा सकते हैं। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी के चलते ऐसा कुछ भी घटित नहीं हुआ।
यह है मामला
दरअसल जिले के हटवाड़ा इलाके में इमामबाड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा किए जाने के आरोप लगते रहे हैं। जिसके खिलाफ सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति ने कब्जा हटाने की मांग बीते दिनों की थी। मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार जमीन कब्जा करने की घटना को सहन नहीं किया जाएगा। यदि प्रशासन कार्रवाई नहीं करता तो आने वाले समय में और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।