नितिन मिश्रा, RAIPUR. राजधानी के पॉश बेलोजियों सोसाइटी में मंगलवार (6 जून) को एक युवती की 8वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। इसको लेकर शुक्रवार 9 जून को परिजनों ने थाने का घेराव किया है। थाने में पुलिस और परिजनों की आपस में भिड़ंत भी हुई। युवती के परिजन बिजनेसमैन सिसोदिया की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
परिजनों ने किया चक्का जाम
जानकारी के मुताबिक मंगलवार 6 जून को बिल्डिंग से गिरकर युवती की मौत के बाद से ही हत्या को आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने इस संबंध में शुक्रवार को पंडरी थाना का घेराव किया है। परिजन घंटों तक सड़क पर बैठे रहे और चक्का जाम किया। दरअसल परिजनों को बेटी की मौत का जिम्मेदार बिजनेसमैन सिद्धार्थ सिसोदिया को मान रहे हैं। बिजनेसमैन की गिरफ्तारी के लिए युवती के परिजनों ने थाने के सामने जमकर बवाल किया है। युवती के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सैकड़ो लोग थाने पहुंचे थे। थाने में भीड़ ने जमकर बवाल हुआ है। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झूमा-झपटी देखने को मिली। मामले को बढ़ता देख पुलिस और हरकत में आ गई। अब क्राइम यूनिट भी मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गया है। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।
ये खबर भी पढ़िए...
बिल्डिंग से गिरकर हुई थी युवती की मौत
दरअसल मंगलवार 6 जून को बुलेश्वरी बघेल नाम की युवती पाम बेलोजीओ सोसाइटी की आखिरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। युवती एक महीने पहले ही सिसोदिया परिवार में काम में लगी थी। भोली का एक बेटा भी है, जो अपनी मां के बारे में युवती के परिजनों से पूछता रहता है। जिस जगह से गिरकर युवती की मौत हुई उस जगह पर पांच फिट ऊंची दीवार है। इसके बाद से ही हत्या की आशंका जताई जा रही है।