BHOPAL. मध्य प्रदेश में पटवारी चयन परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर मप्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस राजेंद्र कुमार वर्मा करेंगे। जस्टिस राजेंद्र कुमार वर्मा पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले की जांच रिपोर्ट 31 अगस्त तक सरकार को सौपेंगे। परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर प्रदेश में जमकर हंगामा मचा हुआ है। जिसको लेकर सीएम शिवराज सिंह ने भर्ती पर रोक लगाते हुए मामले की जांच कराने की बात कही थी।
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी
कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से आयोजित ग्रुप-2 , सब ग्रुप-4 और पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच के लिये माननीय उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिपति श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है। जांच में उक्त परीक्षा से संबंधित शिकायतों एवं जांच के दौरान उद्भूत अन्य प्रासंगिक…
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 19, 2023
दरअसल, कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से आयोजित ग्रुप-2 , सब ग्रुप-4 और पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिपति राजेन्द्र कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है। जांच में उक्त परीक्षा से संबंधित शिकायतों एवं जांच के दौरान सभी बिंदुओं पर भी जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जांच के लिए नियुक्त सेवानिवृत्त न्यायाधिपति उक्त परीक्षा से संबंधित शिकायतो की जांच के दौरान उद्भूत अन्य प्रासंगिक बिंदुओं पर भी जांच करेंगे। जांच के निष्कर्षों के आधार पर न्यायाधिपति द्वारा यथोचित अनुशंसाएं 31 अगस्त 2023 को राज्य शासन को प्रस्तुत की जाएंगी।
'गड़बड़ करने वाले को मामा ठीक कर देगा'
भर्ती को लेकर छिड़े विवाद पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिवनी में मंच से कहा कि मप्र में अभी 1 लाख पदों पर सरकारी नौकरियों में भर्ती जारी है। 55 हजार पदों पर पूरी हो चुकी है और बाकी अभी पुलिस की भर्ती के आवेदन भर दिए गए हैं। सीएम शिवराज ने आगे कहा कि पटवारी के मामले में थोड़ा सा संदेह पैदा हुआ तो मैंने तय कर दिया की नियुक्तियां नहीं होगी। संदेश जब तक समाप्त नहीं करेंगे कोई नियुक्ति नहीं होंगी। जांच होगी और गड़बड़ पाए जाने पर, गड़बड़ करने वाले को मामा ठीक कर देगा। कोई चिंता मत करना लेकिन बताओ, जितनी भर्तियां मामा कर रहा है कांग्रेस ने कभी की थी क्या? बेरोजगारी भत्ता देंगे। याद है कि भूल गए, किसी को दिया क्या?
सीएम शिवराज ने 13 जुलाई को रोकी थी भर्ती प्रक्रिया
इसस पहले सीएम शिवराज ने पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर उठ रहे सवालों की वजह से नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। सीएम शिवराज ने 13 जुलाई को ट्वीट किया था। सीएम ने लिखा था कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2 उप समूह 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेंटर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूं। सेंटर के परिणाम का पुन: परीक्षण किया जाएगा। वहीं भर्ती पर रोक लगाए जाने के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारियों का साफ कहा था कि उनके पास जांच के लिए कोई आदेश नहीं आया है, इसलिए जांच का तो सवाल ही नहीं उठता।