डीपीआई में 30 करोड़ के प्रोजेक्ट में धांधली, अफसरों की बोस्टन कंसल्टेंसी ग्रुप कंपनी से मिलीभगत, ईओडब्ल्यू में एफआईआर

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
डीपीआई में 30 करोड़ के प्रोजेक्ट में धांधली, अफसरों की बोस्टन कंसल्टेंसी ग्रुप कंपनी से मिलीभगत, ईओडब्ल्यू में एफआईआर

BHOPAL. लोक शिक्षण संचालनाय (डीपीआई) में करीब 30 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट में भारी धांधली का मामला सामने आया है। जिसमें डीपीआई के अफसरों और बोस्टन कंसल्टेंसी ग्रुप कंपनी के बीच मिलीभगत बताई जा रही है। इन मामलों में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) में पांच शिकायतों में से एक में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बताते हैं बोस्टन कंसल्टेंसी ने विभागीय अफसरों की मदद से बड़े पैमाने पर टेंडरों में मनमानी की है। 

इस मामले में ईओडब्ल्यू की सहायक महानिरीक्षक (अपराध) पल्लवी त्रिवेदी ने 12 जुलाई को ईओडब्ल्यू के एसपी भोपाल को दिशा निर्देश दिए हैं। जिसमें शिकायत (क्र. 155/23, दिनांक 12 जुलाई 2023) का सत्यापन कराकर समय सीमा में रिपोर्ट मुख्यालय में भेजने की बात कही गई है।




publive-image

मप्र लोक शिक्षण संचालनालय में हुए टेंडर गड़बड़ी मामले में ईओडब्ल्यू मुख्यालय ने भोपाल इकाई के एसपी को जांच के लिए लिखा पत्र।




विभाग के आधा दर्जन अफसरों की मिलीभगत



जानकारी के अनुसार इस टेंडर मामले में डीपीआई के आधा दर्जन अफसरों की बोस्टन कंसल्टेंसी ग्रुप कंपनी से मिलीभगत बताई जा रही है। जिससे कंपनी ने टेंडरिंग में मनमानी की है। बताते हैं सीएम राइस स्कूल समेत प्रदेश के अन्य फ‍्लेगशिप प्रोजेक्ट के टेंडरों में पांच कंपनियों को टेंडर देने में कई अनियमितताएं की गई हैं। जिनकी शिकायत भी ईओडब्ल्यू में की गई है।



ये भी पढ़ें...



पटवारी परीक्षा धांधली को लेकर अब 25 जुलाई को भोपाल में महाआंदोलन की घोषणा, CBI जांच सहित छह मांग



स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों ने रिश्तेदारों को कंपनी में दिलाई नौकरियां



ईओडब्ल्यू में हुई शिकायत की जांच के लिए विभाग के एसपी को निर्देशित किया गया है। जांच के लिए पुलिस कभी भी दस्तावेजों की जब्ती कर सकती है। एक शिकायत में यह भी बताया गया है कि कुछ कंपनियों में स्कूल शिक्षा विभाग के आला अफसरों ने अपने रिश्तेदारों को भी कंपनी में बड़े ओहदों पर नौकरियां दिला दी हैं।



सुपर-100 योजना के तहत एलन कोचिंग को बिना टेंडर दिया काम



शिकायत में यह भी सामने आया है कि सुपर-100 योजना के तहत प्रदेश की प्रसिद्ध एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट को भी बिना टेंडर के काम देने का मामला प्रकाश में आया है। इसके अलावा अन्य कंपनियों को भी मनमाने ढ़ंग से टेंडर देने की तैयारी चल रही है।


मध्यप्रदेश न्यूज Tendering scam in Madhya Pradesh Public Education Commission Fraud in 30 crore project in DPI FIR against DPI in EOW 5 complaints in EOW of DPI irregularities Madhya Pradesh News मप्र लोक शिक्षण संचालनाय में टेंडरिंग घोटाला डीपीआई में 30 करोड़ के प्रोजेक्ट में धाधली डीपीआई के खिलाफ ईओडब्ल्यू में एफआईआर डीपीआई गड़बड़ियों की ईओडब्ल्यू में 5 शिकायतें