बीकानेर में हनुमान बेनीवाल की किसान महापंचायत आज, निशाने पर होंगे गहलोत और वसुंधरा, बीकाणा में जमीन तैयार करना चाहती है आरएलपी

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
बीकानेर में हनुमान बेनीवाल की किसान महापंचायत आज, निशाने पर होंगे गहलोत और वसुंधरा, बीकाणा में जमीन तैयार करना चाहती है आरएलपी

Jaipur. विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी और कांग्रेस ताे सक्रिय हैं ही, वहीं अब अन्य दलों के नेता भी चुनावी नब्ज टटोलने में लग गए हैं। आरएलपी और आप जैसी पार्टियां भी चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं। इसी कड़ी में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल 9 जून से अपना चुनावी बिगुल बजाते हुए किसान महापंचायत रैली करने जा रहे हैं। जून में बेनीवाल 4 बड़ी रैलियां करेंगे।



बेनीवाल 9 जून, शुक्रवार को बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ मुख्यालय पर सुबह 11 बजे से प्रदेश के किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी, स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर किसान महापंचायत करने जा रहे हैं। दरअसल राजस्थान की सियासत को लेकर लगातार वसुंधरा-गहलोत के गठजोड़ और बीजेपी को विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल करार देने वाले बेनीवाल ने अभी राजस्थान को लेकर अपने चुनावी पत्ते नहीं खोले हैं। जून में बेनीवाल जून में चार बड़ी रैलियां करने के साथ ही 4 बड़े आंदोलन भी करने जा रही है, जिसका ऐलान खुद बेनीवाल ने हाल में किया था। आरएलपी 9 जून को डूंगरगढ़ में, 12 जून को रिया नागौर, 15 को कोलायत बीकानेर, 17 को टोंक, 20 जून को भीलवाड़ा और 22 जून को नोहर में एक बड़ी रैली और सभा करने जा रही है।



बीकाणा में जमीन तैयार करना चाहते हैं बेनीवाल



दरअसल बेनीवाल मई में भी बीकानेर में एक किसान महापंचायत में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने किसानों के कई मुद्दों पर गहलोत सरकार के खिलाफ हमला बोला था। मालूम हो कि बीकानेर संभाग नहरी इलाका होने के साथ ही किसानों से जुड़ा क्षेत्र भी ऐसे में नागौर और जोधपुर के बाद बेनीवाल यहां भी अपनी जमीन तैयार करना चाहते हैं। बेनीवाल इससे पहले भी बीकानेर और नागौर के आसपास के ग्रामीण इलाकों का दौरा कर चुके हैं।



किसान बाहुल्य सीटों पर नजरें



बेनीवाल नागौर से सांसद हैं और उनकी पार्टी का उदय नागौर से ही हुआ था, जहां वर्तमान में उनकी पार्टी के 3 विधायक भी हैं। ऐसे में 2023 के चुनावों को लेकर बेनीवाल नागौर के पास बीकानेर और बीकानेर संभाग के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को साधना चाहते हैं। बेनीवाल लगातार गहलोत सरकार को किसानों के साथ धोखा देने के आरोप लगाकर हमालवर रहते हैं।


Ashok Gehlot Vasundhara Raje Hanuman Beniwal हनुमान बेनीवाल RLP KISAN MAHAPANCHAYAT RLP NEWS BIKANER आरएलपी की किसान महापंचायत बीकाणा न्यूज