मध्यप्रदेश में अफसरों के अवकाश पर जाने का दौर शुरू, चुनाव के बाद कई जिलों के कलेक्टर छुट्टी पर, कुछ जाने की तैयारी में

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में अफसरों के अवकाश पर जाने का दौर शुरू, चुनाव के बाद कई जिलों के कलेक्टर छुट्टी पर, कुछ जाने की तैयारी में

BHOPAL. विधानसभा चुनाव की व्यस्तताओं के बाद मध्यप्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर अब अवकाश पर हैं और कुछ जाने वाले हैं। इसके अलावा कुछ अफसरों ने अपने प्रवास के लिए अर्जी लगा रखी है। यानी दिसंबर में ये अफसर भी रिलैक्स के लिए देश-विदेश के दौरे पर रहेंगे। ऐसी स्थिति में इन अफसरों का कामकाज प्रभारी संभालेंगे। कुछ अफसरों ने तो संभाल भी लिया है। इस बात की तस्दीक शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की वीडियो कॉन्फ्रेंस से ली गई बैठक में हुआ। जहां कई जिलों के कलेक्टर की गैरमौजूदगी में अपर कलेक्टर, सीईओ और निगायुक्तों ने बात रखी।

सीईओ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टरों के अवकाश का चला पता

जानकारी के मुताबिक 3 दिसंबर को हुई विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के बाद कई जिलों के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी छुट्टी पर चले गए हैं। यह बात सामने तब आई जब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ( सीईओ )अनुपम राजन ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस बैठक में जिलों के कलेक्टरों से सुझाव और शिकायतों की जानकारी मांगी गई। तब कई जिलों के कलेक्टर के प्रतिनिधि के तौर पर अपर कलेक्टर, CEO जिला पंचायत और नगर निगम आयुक्तों ने जानकारी दी।

इन कलेक्टरों के नाम आए सामने

करीब 3 माह से लगातार चुनावी व्यस्तता के चलते अवकाश पर गए अफसरों में जिन कलेक्टरों के नाम सामने आए हैं। उसमें कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल, सतना अनुराग वर्मा, सागर दीपक आर्य, शहडोल वंदना शर्मा और जबलपुर कलेक्टर कुमार सौरभ शामिल हैं।

अफसर इसलिए अवकाश पर जा रहे

जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के बाद अब जिलों में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू होने वाली है। इसके साथ ही बीजेपी की नई सरकार के गठन का काम अगले हफ्ते होगा। इसके बाद अगले 15 दिनों में नई सरकार के मुखिया की ओर से प्रशासनिक सर्जरी किया जाना संभावित है। इसकी एक वजह अधिकारियों का अवकाश 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच स्वीकृत करने का सरकारी नियम है। इन कारणों से भी अफसर दिसंबर महीने में सबसे अधिक अवकाश पर जाते हैं।

 कौन अफसर कहां और कब तक रहेंगे प्रवास पर

  • अरुणा गुप्ता, सचिव लोकायुक्त, 22 जनवरी से 2 फरवरी तक विदेश प्रवास पर रहेंगे।
  • भरत यादव, ओएसडी, सह आयुक्त नगरीय विकास और 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक विदेश में रहेंगे।
  • प्रवीण सिंह, सीहोर कलेक्टर, 6 जनवरी से 21 जनवरी तक विदेश में रहेंगे।
  • मीनाक्षी सिंह, उपसचिव अजा कल्याण और जनजातीय कार्य विभाग, 23 दिसंबर से 26 जनवरी तक विदेश दौरे पर रहेंगी।
  • मलिका निगम नागर, उप सचिव स्वास्थ्य, 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक विदेश में रहेंगे।
  • मनीष शंकर शर्मा, एडीजी पुलिस मैन्युअल, 11 दिसंबर से 10 मार्च इक्वाडोर दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे।
  • योगेश चौधरी, डीजी लोकायुक्त, 16 से 31 दिसंबर तक अवकाश पर रहेंगे।
  • वैष्णव शर्मा, एआईजी पीएचक्यू,17 दिसंबर तक रामेश्वरम के लिए अवकाश पर हैं।
  • राहुल सिंह लोढ़ा, एसपी रतलाम, 6 जनवरी से 21 जनवरी तक न्यूजीलैंड के निजी प्रवास पर जाने वाले हैं।

खबर अपडेट हो रही है...

ब्यूरोक्रेसी न्यूज भोपाल न्यूज कहां के कलेक्टर छुट्टी पर कलेक्टर्स का काम प्रभारी देख रहे मध्यप्रदेश में अफसर अवकाश पर Bureaucracy News where are the collectors on leave in-charge is looking after the work of collectors Bhopal News Officers on leave in Madhya Pradesh मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh News