Gwalior. ग्वालियर में आरपीएफ ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस में यात्रियों की टिकट चैक कर रहे एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ ने जब उस फर्जी टीटीई की तलाशी ली तो उसके पास से एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद किया, जो 9 जून को ही जारी किया गया था। इसके अलावा उससे फर्जी आईकार्ड और अन्य सामान भी बरामद हुआ है। आरोपी युवक श्योपुर का निवासी है, उसने यह फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और आईकार्ड खुद बनवाया, या इसके पीछे कोई गिरोह है इस बात का पता अब जीआरपी लगा रही है। आरपीएफ ने युवक को पकड़ने के बाद उसे जीआरपी के हवाले किया है।
यात्रियों को हो गया था शक
दरअसल झांसी स्टेशन के बाद एक टीटीई बुंदेलखंड एक्सप्रेस में यात्रियों की टिकट चैक करने लगा। उसके हावभाव और तौर तरीकों से अक्सर ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को शक हो गया था। जिसके बाद किसी यात्री ने आरपीएफ को सूचना दे दी। सूचना पर आरपीएफ ने झांसी से ग्वालियर आ रही ट्रेन से उक्त युवक को घेर लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम नरेश बंजारा निवासी श्योपुर बतलाया। तलाशी लिए जाने पर उसके बैग से 9 जून 2023 को जारी हुआ ज्वाइनिंग लेटर और आईकार्ड मिला। जिसकी तस्दीक किए जाने पर वह फर्जी पाया गया।
- यह भी पढ़ें
बड़े गिरोह की आशंका
आरपीएफ ने युवक को गिरफ्तार कर जीआरपी के सुपुर्द किया है, जीआरपी युवक से पूछताछ करने में जुटी है। यह पता लगाया जा रहा है कि युवक ने खुद ही शातिर तरीके से पैसा कमाने यह रास्ता चुना या फिर किसी ने उसी के साथ धोखाधड़ी की और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और आईकार्ड देकर उससे नौकरी लगवाने के नाम पर बड़ी रकम ठग ली। जीआरपी को अंदेशा है कि इस सब के पीछे बड़े गिरोह का भी हाथ हो सकता है।
पहले भी पकड़े जा चुके हैं फर्जी टीटीई
बता दें कि पहले भी ट्रेनों में इस प्रकार के फर्जी टीटीई पकड़े जा चुके हैं। चलती ट्रेन में काले कोट और रसीदों को देखकर न तो कोई यात्री और न ही आरपीएफ के जवान ऐसे शातिर लोगों पर शक कर पाते हैं। वहीं इस प्रकार के फर्जी लोग कम दूरी के दो स्टेशनों के बीच यात्रियों ने अनाप-शनाप वसूली करके ट्रेन से उतर भी जाते हैं। फिलहाल इस मामले का खुलासा युवक से पूरी पूछताछ होने के बाद हो पाएगा।