JAIPUR. राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC में निकली 905 रिक्त पदों पर भर्ती। इस भर्ती प्रकिया में शामिल होने के लिए आवेदक को ऑनलाइन फार्म भरने होंगे। ऑनलाइन फार्म भरने की आखिरी तारिख 31 जुलाई है। RPSC में कुल 905 पदों पर भर्ती होनी है जिसमें राज्य सेवाएं के लिए 424 पद अधीनस्थ सेवाएं के लिए 481 पदों पर भर्ती होगी। RPSC ने पहले ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर सिलेबस अपलोड कर दिया है।
क्या है आयु सीमा
RPSC में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा निर्धारित है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्ग के लिए RPSC ने आयु सीमा में छूट दी है।
जानिए क्या है आवेदन फीस और अप्लाई के प्रोसेस
RPSC ने जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थी के लिए आवेदन फीस 600 रुपए रखे है। वहीं आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 400 रुपए है। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके लिए अभ्यर्थी RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर फार्म भरें।
कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं