/sootr/media/post_banners/f0bd38e2647402ddeaa5e7b09076ef0c858fdd6163bd90be5c5f1f58c6324cf6.jpeg)
JAIPUR. राजस्थान में बिजनेसमैन से लॉरेंस विश्नोई, अनुराधा, रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और सम्पत नेहरा जैसे गैंगस्टर्स के नाम पर 1 करोड़ रुपए मांगे गए। इस दौरान वॉट्सऐप कॉल के जरिए बिजनेसमैन को 1 करोड़ रुपए की मांग को लेकर धमकाया गया। बदमाश को बिजनेसमैन को मारने के लिए 25 लाख रुपए की सुपारी दी गई। हालांकि, पीड़ित के कहने पर चित्रकूट नगर थाने में मोबाइल नंबरों के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है।
बदमाश ने बड़े-बड़े गैंगस्टर्स की टीम का सदस्य होना बताया
पीड़ित बिजनेसमैन बुद्धराम उर्फ भवानी शंकर राजीयासर (गंगानगर) के रहने वाले हैं। जो कि फिलहाल जयपुर के चित्रकूट नगर के टैगोर नगर में रह रहे हैं। बुद्धराम एक वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर हैं। बदमाश ने कई कॉल किए, जिसमें पहला कॉल 27 जून को दोपहर करीब 2 बजे आया था जिसमें बदमाश ने अपना नाम विष्णु बताया। उसने कहा कि उसके खिलाफ बड़े-बड़े गैंगस्टर्स लॉरेंस विश्नोई, आनंदपाल जैसे अन्य कई गैंगस्टर्स की टीम के सदस्य शामिल हैं। जिसमें मेन प्लानर का नाम संजीव कुमार है। उन्हें मारने और उनका ऑफिस तोड़ने की सुपारी दी गई।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
पुलिस का कहना है कि एक बदमाश ने बिजनेसमैन बुद्धराम को धमकी भरे कॉल में कहा था कि वो 1 करोड़ रुपए की तैयारी कर ले, वरना उसके हाथ-पैर समेत उसका ऑफिस भी तोड़ दिया जाएगा। चित्रकूट थाने के एसएचओ ने कहा कि ये मामला आपसी रंजिश को लेकर है, ज्यादा बड़ी बात नहीं है। हालांकि, एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की भी शुरुआत हो चुकी है।