/sootr/media/post_banners/ecd6ce15483c44c67fd2a774160bba9476d9ec7efd88e4b51d376dd2ab1cb17b.jpeg)
Jaipur. राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही हंगामे का सिलसिला भी शुरू हो गया है। शनिवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में DSW (डीन स्टूडेंट वेलफेयर) ऑफिस के बाहर मारपीट और NSUI के राहुल मेहला की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई। इस दौरान 4 छात्रों को चोटें भी आई हैं। इसके बाद नाराज छात्रों ने कुलपति सचिवालय में धरना शुरू कर दिया है।
दरअसल, शनिवार की दोपहर 12:30 एनएसयूआई के कार्यकर्ता छात्र संघ महासचिव अरविंद के कार्यालय के बाहर खड़े थे, तभी वहां मौजूद दो छात्राएं आपस में लड़ने लगीं। इसके कुछ ही देर बाद छात्र नेता हेमंत पुजारी की गाड़ी में बैठकर कुछ छात्र मौके पर पहुंचे। जिन्होंने राहुल मेहला के समर्थकों के साथ मारपीट शुरू कर गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। इस पूरे घटनाक्रम में दो छात्राएं और एक छात्र भी गंभीर घायल हो गया।
इस घटनाक्रम के बाद दोपहर लगभग 1:30 बजे एनएसयूआई के कार्यकर्ता कुलपति सचिवालय पहुंचे। आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। फिलहाल बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता कुलपति सचिवालय में मौजूद हैं और धरना जारी है।
छात्र नेता राहुल मेहला ने बताया कि आज हम स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की बैठक में मौजूद थे। तभी सूचना मिली कि डीएसडब्ल्यू ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ियों के साथ छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा के समर्थकों ने तोड़फोड़ की है। इसके बाद जैसे ही हम मौके पर पहुंचे, तब तक अरविंद के समर्थक भाग खड़े हुए।
छात्राओं ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
मौके पर मौजूद छात्राओं ने बताया कि उनके साथ अरविंद के समर्थकों ने छेड़छाड़ की। साथ ही यूनिवर्सिटी के दो छात्रों के साथ मारपीट भी की है। ऐसे में जब तक यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा दोषी छात्रों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। हम कुलपति सचिवालय में ही अपना धरना जारी रखेंगे।
आराेप- कार्यालय खाली नहीं कर रहे हैं अरविंद
छात्र नेता संजय चौधरी ने कहा कि यूनिवर्सिटी महासचिव अरविंद का कार्यकाल पूरा हो गया है। बावजूद इसके वह अपना कार्यालय खाली नहीं कर रहे हैं। बल्कि उनके कार्यालय में असामाजिक तत्वों द्वारा नशा किया जाता है। आज भी यूनिवर्सिटी कैंपस में अरविंद के समर्थकों ने ही वाइन शॉप पर जाने के लिए राहुल की गाड़ी की चाबी मांगी थी। जब राहुल के साथियों ने उन्हें चाबी नहीं दी। तो अरविंद के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें एक छात्र का हाथ भी टूट गया है। वही यूनिवर्सिटी की दो आम छात्राओं के साथ भी अश्लील हरकतें की गई है। जिसे एनएसयूआई कार्यकर्ता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। अरविंद जाजड़ा बोले- बेवजह विवाद में घसीटा जा रहा है।
मैं ताे माैके पर ही नहीं था
महासचिव अरविंद ने कहा कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा बेवजह मुझे इस पूरे विवाद में घसीटा जा रहा है। मैं आज नागौर हूं। हालांकि कुछ एनएसयूआई के कार्यकर्ता ही आपस में मेरे और निर्मल के कार्यालय के बाहर झगड़ने लग गए थे। जिसे वहां मौजूद मेरे कुछ समर्थकों ने रोकने की कोशिश की थी। लेकिन अब इस पूरे विवाद को लेकर सिर्फ हाईलाइट होने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि इस पूरे विवाद से मैं कोसों दूर हूं।