छत्तीसगढ़ में अब व्यापमं पर बवाल! पूर्व सीएम रमन सिंह ने उठाया सवाल, कहा- षड्यंत्र को घोटाला नहीं तो और क्या माना जाए

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में अब व्यापमं पर बवाल! पूर्व सीएम रमन सिंह ने उठाया सवाल, कहा- षड्यंत्र को घोटाला नहीं तो और क्या माना जाए

शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ में पीएससी, वनरक्षक और विद्युत विनामक आयोग में गड़बड़ी के आरोप के बाद अब व्यापमं की परीक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने व्यापमं की भर्ती प्रक्रिया को लेकर ट्वीट किया है। इसमें डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि सीएम भूपेश बघेल की नीति है कि अब कोई भी प्रश्न पत्र हाथ आ जाए, लेकिन जिन्होंने पैमेंट कर दी है उन्हें मिली उत्तर की श्रृंखला समान ही रहती है, अब इसे षड्यंत्र को घोटाला नहीं तो और क्या माना जाए?



पूर्व सीएम रमन सिंह का ट्वीट 



पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का कहना है कि व्यापामं की परीक्षा में 4 प्रश्न पत्रों के सेट की व्यवस्था है, हर सेट में अलग श्रृंखला में प्रश्न होते हैं ताकि नकल रोककर पारदर्शिता लाई जा सकें। लेकिन वाह दाऊ  भूपेश बघेल की नीति कि अब कोई भी प्रश्न पत्र हाथ आ जाए लेकिन जिन्होंने पैमेंट कर दी है उन्हें मिली उत्तर की श्रृंखला समान ही रहती है, अब इसे षड्यंत्र को घोटाला नहीं तो और क्या माना जाए?



ये खबर भी पढ़िए...






क्या है मामला?



छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज विभाग ने कई पदों पर भर्ती निकाली, जिसमें 180 से ज्यादा पदों में सहायक प्रबंधक (उपार्जन), सहायक प्रबंधक (प्रक्रिया), सहायक प्रबंधक (निर्माण), सहायक प्रबंधक (प्रबंधन) के पद पर नियुक्ति करनी थी। इसके लिए 13 जून को परीक्षा ली गई थी, अब इसका मॉडल आंसर जारी हुआ है। इसको लेकर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है। बताया जा रहा है कि पेपर के सेट को लेकर यह कहा गया है कि जो हर परीक्षार्थी को अलग अलग मिलना चाहिए था, वह साथ साथ दिए गए हैं। इसके कारण आंसर भी एक समान हैं।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज former CM Raman Singh पूर्व सीएम रमन सिंह Vyapam in Chhattisgarh ruckus on Vyapam Raman Singh raised question छत्तीसगढ़ में व्यापमं व्यापमं पर बवाल रमन सिंह ने उठाया सवाल