हड़ताल पर नहीं जा रहे ट्रक ड्राइवर, जबलपुर में लोगों ने पेट्रोल पंप पर लाइन लगाई तो प्रशासन ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
हड़ताल पर नहीं जा रहे ट्रक ड्राइवर, जबलपुर में लोगों ने पेट्रोल पंप पर लाइन लगाई तो प्रशासन ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें

वेंकटेश कोरी, JABALPUR. ड्राइवरों की हड़ताल से जिस तरह से पिछले दिनों देशभर में हड़कंप मचा था और अफरा-तफरी के हालात बने थे, ठीक वैसे ही हालात फिर से बनने वाले हैं, क्योंकि ड्राइवर फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं। इस तरह की अफवाह जैसे ही उड़ी जबलपुर में एक बार फिर अफरा-तफरी के हालात बन गए। पेट्रोल पंप पर भीड़ लग गई। गाड़ियों के मालिक ज्यादा से ज्यादा पेट्रोल भरवाने लगे।

प्रशासन ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। ट्रक ड्राइवर फिर से हड़ताल पर नहीं जा रहे हैं। पेट्रोल का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और सप्लाई भी चालू है।

अचानक हड़ताल की अफवाह फैली

जबलपुर पेट्रोल डीजल डीलर्स एसोसिएशन के सचिव असगर अली के मुताबिक शहर में अचानक हड़ताल की खबर फैली जिसके बाद बड़ी तादाद में वाहन चालक पेट्रोल पंप की ओर रुख करने लगे और ज्यादा से ज्यादा पेट्रोल अपनी गाड़ियों में भरवाने की कोशिश में जुटे रहे। उन्होंने बताया कि उनके पास सिर्फ 3 दिन का ही स्टॉक है, लेकिन अचानक पंप पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि उनका स्टॉक आज ही खत्म हो जाएगा।

याचिकाकर्ता ने की शासन से तत्काल कार्यवाही की मांग

शहर में बने हड़कंप के हालातों के बीच मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में ड्राइवरों की हड़ताल को लेकर याचिका दाखिल करने वाले नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉक्टर पीजी नाजपांडे और रजत भार्गव ने शासन से तत्काल कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने अपनी मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में लंबित जनहित याचिका का हवाला देते हुए कहा है कि पिछली बार हुई सुनवाई में प्रदेश के महाधिवक्ता ने अदालत में खुद हाजिर होकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की अंडरटेकिंग दी थी। लिहाजा शहर में बने हालातों को देखते हुए प्रशासन तत्काल कार्यवाही करे जिससे आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित हो सके। उन्होंने इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव और कलेक्टर को ईमेल के जरिए नोटिस भी भेज दिया है।

ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल नहीं ड्राइवरों की हड़ताल की अफवाह जबलपुर में पेट्रोल पंप पर भीड़ ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल no truck drivers strike rumor of drivers strike crowd at petrol pump in Jabalpur Truck drivers strike