खड़गे के साथ हुई बैठक के बाद सचिन पायलट बोले- गहलोत उम्र और अनुभव में बड़े, मिलकर चुनाव लड़ेंगे, जीत के बाद होगा CM पर फैसला

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
खड़गे के साथ हुई बैठक के बाद सचिन पायलट बोले- गहलोत उम्र और अनुभव में बड़े, मिलकर चुनाव लड़ेंगे, जीत के बाद होगा CM पर फैसला

JAIPUR. राजस्थान में सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस पूरी ताकत लगा रही है। यहां कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश में मची खींचतान को शांत कराया है। चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट खेमे के बीच लंबे समय से चली आ रही खींचतान अब खत्म हो गई है, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने साफ कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सलाह पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मनमुटाव को खत्म कर दिया है। विधानसभा चुनाव में आगे बढ़ने के लिए सामूहिक नेतृत्व ही एकमात्र रास्ता है। कोई भी जादू से चुनाव जिताने का दावा नहीं कर सकता, यह पूरी टीम का प्रयास है। 



कांग्रेस की बैठक पर बोले सचिन पायलट 



दिल्ली में हुई राजस्थान कांग्रेस की बैठक के बारे में चर्चा करते हुए पायलट ने कहा कि खड़गे ने उन्हें माफ करें और भूल जाएं और आगे बढ़ने की सलाह दी है। यह एस सलाह भी थी और निर्देश भी, पायलट ने कहा कि अशोक गहलोत जी मुझसे बड़े हैं, उनके पास अनुभव भी ज्यादा है, उनके कंधों पर भारी जिम्मेदारियां हैं, जब मैं राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष था तो मैंने सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश की, मुझे लगता है कि आज वह मुख्यमंत्री (गहलोत) हैं, इसलिए वह सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश कर रहे हैं। 



अपनी मांगों को लेकर बोले सचिन पायलट 



सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। सचिन पायलट ने कहा कि अगर थोड़ा भी इधर-उधर हुआ तो यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है क्योंकि पार्टी और जनता किसी भी व्यक्ति से ज्यादा महत्वपूर्ण है, मैं भी इसे समझता हूं और वह भी इसे समझते हैं, बीते दिनों गहलोत द्वारा उन्हें नाम से पुकारने और पिछली वसुंधरा राजे सरकार में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर निष्क्रियता को लेकर गहलोत सरकार की आलोचना पर सचिन पायलट ने कहा कि हाल ही में एक बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि वह समय बीत चुका है, वापस नहीं आना है और भविष्य की ओर देखना है। 



खड़गे ने कहा- माफ करो, भूल जाओ और आगे देखो



सचिन पायलट ने कहा कि उन्होने (मल्लिकार्जुन खड़गे) ने कहा है कि माफ करो और भूल जाओ और आगे देखो, यह हर किसी पर लागू होता है। मेरा मानना है कि हमें अब आगे बढ़ना होगा और नई चुनौतियों का सामना करना होगा। इस देश को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस की जरूरत है। हमें राजस्थान के लोगों के आशीर्वाद की जरूरत है, हमें एकजुट होकर काम करना होगा और ऐसे तरीके से आगे बढ़ना होगा जो लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को स्वीकार हो। 



हमारे लिए अगली चुनौती चुनाव जीतना है- पायलट



पायलट ने कहा कि मैंने हमेशा ऐसे किसी भी शब्द या भाषा का उपयोग करने से परहेज किया है जो मुझे अप्रिय लगता है या जिसके बारे में मैं सुनना नहीं चाहता हूं, बातचीत की कुछ गरिमा बनाए रखना हमेशा अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए अगली चुनौती चुनाव जीतना है, न तो व्यक्ति और न ही बयान मायने रखते हैं, ये सब बीत चुका है। 




  • ये खबर भी पढ़े... 




कांग्रेस का एक ही मतलब है लूट की दुकान, झूठ का बाजार, कांग्रेस पर बरसे PM; बोले- दुनिया में जाकर देश को बदनाम करते हैं इनके नेता



चुनावों के लिए सीएम फेस घोषित नहीं करेगी कांग्रेस



बैठक के बाद कांग्रेस ने कहा था कि वह राजस्थान विधानसभा चुनाव जीत सकती है, बशर्ते एकता हो, साथ ही अनुशासन बनाए न रखने वालों और पार्टी मंच के बाहर बोलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी, साथ ही कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि इस साल के अंत में होने वाले चुनावों के लिए कांग्रेस सीएम फेस घोषित नहीं करेगी।


राजस्थान न्यूज Meeting of Mallikarjun Kharge and Sachin Pilot Kharge said- forgive forget and look ahead Gehlot is older in age and experience Pilot and Gehlot will contest elections together Rajasthan News मल्लिकार्जुन खड़गे और सचिन पायलट की बैठक खड़गे ने कहा- माफ करो भूल जाओ और आगे देखो गहलोत उम्र और अनुभव में बड़े साथ चुनाव लड़ेंगे पायलट और गहलोट