Nagaur. राजस्थान में अधिकारियों के तबादलों ने एक बार फिर कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई को उजागर कर दिया है। नागौर के लाडनूं में एसडीएम के पद पर बैठाए गए अधिकारी कार्तिकेय मीणा को लेकर सीएम के ओएसडी पर विधायक मुकेश भाकर ने तंज किया है। बता दें कि भाकर सचिन पायलट के समर्थक बताए जाते हैं। मुकेश भाकर ने ट्वीट के जरिए खुले तौर पर विरोध किया है।
यह लिखा ट्वीट में
विधायक मुकेश भाकर ने कार्तिकेय मीणा का एक पुराना वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी देवाराम सैनी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने नागौर जिले के लाडनूं में तहसीलदार और एसडीएम रहते हुए जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे, जिसका आचरण आप इस वीडियो में देख सकते हैं, उन्हें एसडीएम लगाया है। बता दें कि तबादला सूची जारी होने के कुछ घंटे बाद ही मुकेश भाकर ने ट्वीट करके एसडीएम और सीएम के ओएसडी पर तंज कस दिया था।
जनता को किया सचेत
विधायक मुकेश भाकर ने कहा है कि मैं लाडनूं की जनता को सचेत करना चाहता हूं कि इनसे बचकर रहें और किसी भी तरह के भ्रष्टाचार, इनकी ओर से होने वाली अभद्रता को तुरंत सार्वजनिक करें। मीडिया से बातचीत में भाकर ने कहा है कि जिस अफसर को एसडीएम लगाया है उस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। इस अधिकारी ने तहसीलदार होते हुए सरकारी जमीन को निजी व्यक्ति के खाते में दर्ज कर दिया था। उस मामले की एंटी कंरप्शन ब्यूरो में शिकायत हुई थी। भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते हटाया भी गया था, अब उसे प्रमोट करके लाडनूं में तैनात कर दिया गया।
जनता के बीच जाएगा गलत संदेश
मुकेश भाकर ने कहा कि इस फैसले से जनता के बीच सरकार की छवि खराब हो रही है। इससे गलत संदेश जाएगा। बता दें कि कार्तिकेय मीणा 2019 में लाडनूं के तहसीलदार नियुक्त हुए थे। उस दौरान डॉक्टरों पर कमेंट करने को लेकर भी विवाद हुआ था। 2020 में उनका तबादला कर दिया गया था।