RATLAM. मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीकी से लाए गए चीतों की मौत की वजह से अभी तक चीता सफारी शुरू नहीं हो पाई है। अब तक कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों की मौत हो चुकी है। हालांकि सभी चीतों की मौत अलग-अलग वजह से हुई है। कूनो नेशनल पार्क में अभी तक 5 चीते और 3 शावकों की मौत हुई है। चीतों की लगातार हो रही मौत के कारण कूनो में चीता सफारी शुरू नहीं हुई है, लेकिन इस बीच खबरें है कि गांधीसागर में जल्द ही सफारी शुरू होगी। इसके लिए जोरों से तैयारियां शुरु हो गई है।
कूनो से पहले गांधीसागर में शुरू होगी सफारी
वहीं कुछ दिन पहले मप्र के पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ पद से हटाए गए जसबीर सिंह चौहान ने बताया कि सरकार को ये फैसला लेना है कि गांधीसागर में चीते कूनो से भेजें या दूसरी किस्त में आने वालों को भेजा जाए। गांधीसागर में चीते बसाने की तैयारी दो साल से चल रही थी। 17 करोड़ से चल रहा फेंसिंग का काम अक्टूबर में पूरा होगा।
दिसंबर में यहां आएंगे 10 चीते
बता दें, गांधीसागर में फिलहाल 15 तेंदुए हैं। अब यहां पर चीतों को लाने की भी पूरी तैयारियां हो गई है। हालांकि पहले ये चिंता की बात थी कि तेंदुए और चीते दोनों एक ही जंगल में सर्वाइव कर पाएंगे या नहीं। इस बीच कूनो से सबक मिला कि वहां तेंदुओं की मौजूदगी के बीच चीतों को भोजन का कोई संकट नहीं आया। जानकारी के मुताबिक गांधीनगर में तेंदुओं के साथ चीतों के भी भोजन का इंतजाम कर लिया गया है।