राजस्थान के भंवरी देवी हत्याकांड से मिलता-जुलता है सना खान मर्डर केस, एक आरोपी का यूपी के राजा भैया से कनेक्शन

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
राजस्थान के भंवरी देवी हत्याकांड से मिलता-जुलता है सना खान मर्डर केस, एक आरोपी का यूपी के राजा भैया से कनेक्शन

JABALPUR. करीब 10-11 साल पहले राजस्थान में हुए एक हत्याकांड ने गहलोत सरकार की काफी किरकिरी कराई थी, वह हत्याकांड था भंवरी देवी केस। यह केस इतना चर्चित हुआ था कि इस पर फिल्म भी बनी थी। भंवरी देवी की एक सीडी भी नेशनल चैनलों ने दिखा दी थी और भंवरी देवी की लाश के कुछ अवशेष सालों बाद सीबीआई ने खोज निकाले थे। जबलपुर में बीजेपी नेत्री सना खान की हत्या का मामला भी कुछ वैसे ही इशारे कर रहा है। सना की लाश अब तक बरामद नहीं हो पाई है। हनीट्रैप और सेक्सटॉर्शन गैंग का एंगल सामने आया है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई वीडियो नहीं लगा है। माना जा रहा है कि इस कांड में कई बड़े नामों का खुलासा भी हो सकता है। 



अब तक इनके नाम आए सामने



सना खान की हत्या के केस में पुलिस ने अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी की है। जिसमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं। रेत माफिया रविशंकर यादव उर्फ रब्बू पहलवान को पुलिस ने घटना की जानकारी होने के बावजूद सूचना न देने और साक्ष्य मिटाने का आरोपी बनाया है। बता दें कि रब्बू यादव के यूपी के बाहुबली नेता राजा भैया से भी कनेक्शन हैं। रब्बू ने मुख्य आरोपी अमित साहू को फरारी काटने में भी मदद की थी। वह रेत के कारोबार में उसका पार्टनर भी था। 



कांग्रेस विधायक पूछताछ के लिए हुए पेश



इधर नागपुर पुलिस के नोटिस के बावजूद तेंदूखेड़ा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा नागपुर पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। अलबत्ता उन्होंने वकील के मार्फत अपनी सफाई भिजवा दी थी। लेकिन गुरुवार को उन्होंने नागपुर पहुंचकर पुलिस के सवालों का जवाब दिया। विधायक ने सना खान से जान पहचान होने की बात नकारी है। उन्होंने कहा है कि किसी समय आरोपी अमित साहू उनके यहां काम करता था, उन्होंने इस बात का खंडन किया है कि सना की हत्या के पहले और बाद आरोपी अमित से उनकी फोन पर बातचीत हुई थी। 



इसी तरह गायब हुई थी भंवरी देवी



बता दें कि राजस्थान में हुए भंवरी देवी केस में भी इसी प्रकार भंवरी देवी अचानक गायब हो गई थी। पुलिस उसकी लाश को तलाश नहीं रही थी और पूछताछ के बाद परत दर परत खुलासे हुए और राजस्थान सरकार के एक मंत्री महिपाल मदेणना का नाम सामने आया था। मंत्री के साथ भंवरी देवी का एक अंतरंग वीडियो भी सामने आया था जो मंत्री को ब्लैकमेल करने के लिए बनाया गया था। इधर सना खान महाराष्ट्र की राजनीति में तेजी से उभरता चेहरा थी। उसकी पहुंच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस तक थी। 



50 से ज्यादा वीडियो बनाने का दावा



अब तक की जांच में पुलिस को यह पता चला है कि अमित साहू हनीट्रैप और सेक्सटॉर्शन का गैंग चलाता था, जिसकी मुख्य किरदार सना खान थी। सना के परिजनों ने शिकायत दी है कि अमित साहू ने सना को धोखे में रखकर उसके वीडियो बनाए हैं। दूसरी तरफ पुलिस कह रही है कि सना के मोबाइल फोन्स में 50 से ज्यादा वीडियो हो सकते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर सना को धोखे में रखकर कोई 50 वीडियो कैसे बना सकता है? 



बैंक खातों की हो रही जांच



नागपुर पुलिस अब आरोपी अमित साहू और मृतक सना खान के बैंक खातों को खंगाल रही है। यह देखा जा रहा है कि ट्रांजक्शन में कौन-कौन लोगों के नाम हैं जिन्होंने इन दोनों के खातों में बड़ी रकम डाली है। पुलिस सना के मोबाइलों के अवशेष भी ढूंढने में लगी है ताकि उनका डाटा रिकवर किया जा सके। 



यह था मामला



महाराष्ट्र बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की पदाधिकारी सना खान 2 अगस्त को जबलपुर से लापता हो गई थी। कई दिन बाद उसके पति अमित साहू को उसके साथी समेत पकड़ा गया था। पूछताछ में अमित ने सना से विवाद के बाद उसकी हत्या करने की बात कबूली थी और शव को हिरन नदी में फेंक देने की बात बताई थी। 2 अगस्त के समय तेज बारिश की वजह से नदियां उफान पर थीं, इस वजह से सना खान की लाश बरामद नहीं हो पाई। इसके बाद हनीट्रैप और सेक्सटॉर्शन गैंग का खुलासा हुआ था। 



मां को हनीट्रैप गैंग की खबरों पर आपत्ति



इधर सना की मां मेहरून्निसा ने मीडिया से चर्चा के दौरान नागपुर में कहा है कि मीडिया बेवजह हनीट्रैप और सेक्सटॉर्शन गैंग की खबरों को महत्व दे रहा है। उन्होंने कहा है कि यदि सना ने इस तरह दौलत कमाई होती तो उस पर भारी-भरकम कर्ज नहीं होता। मेहरून्निसा ने यह भी कहा कि यदि अमित ने सना की लाश नदी में बहाई होती तो कहीं न कहीं पुलिस उसे बरामद कर लेती। उन्होंने बताया कि एक लाश मिली है जिसकी दोबार डीएनए जांच कराई जा रही है। 



भंवरी देवी और सना मर्डर केस में समानताएं









भंवरी देवी की लाश सालों तक बरामद नहीं हो पाई थी


सना खान की लाश अब तक बरामद नहीं हुई है





भंवरी देवी का मंत्री महिपाल मदेणना के साथ अंतरंग वीडियो सामने आया था


दावा किया जा रहा है अमित के गैंग ने सना के 50 से ज्यादा वीडियो बनाए थे





सीधे प्रदेश सरकार के मंत्री इन्वॉल्व थे


अब तक पति अमित साहू, रेत माफिया का नाम सामने आया है, कांग्रेस एमएलए से पूछताछ हुई है





भंवरी की हत्या के बाद उसकी लाश को चूना भट्टी में जलाया गया था, सीबीआई ने हड्डियां ढूंढकर डीएनए कराया था


लाश नदी में बहाने की कहानी सामने आई, सना के कपड़े बरामद हुए हैं, एक लाश का डीएनए सैंपलिंग के लिए भेजा गया है





Sana Khan murder case कांग्रेस MLA को भी नोटिस आरोपी का यूपी के राजा भैया से कनेक्शन राजस्थान का भंवरी देवी हत्याकांड सना खान मर्डर केस notice to Congress MLA as well accused's connection with Raja Bhaiya of UP Bhanwari Devi murder case of Rajasthan
Advertisment