एमपी की सियासत में संघ के सुरेश सोनी फिर सक्रिय, CM मोहन यादव से खास मुलाकात, जानें और किन दिग्गजों से मिले

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 एमपी की सियासत में संघ के सुरेश सोनी फिर सक्रिय, CM मोहन यादव से खास मुलाकात, जानें और किन दिग्गजों से मिले


BHOPAL. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएएस) के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य और पूर्व सह सरकार्यवाह रहे सुरेश सोनी एक बार फिर मध्यप्रदेश की सियासत में सक्रिय हुए हैं। बुधवार को शिवाजी नगर स्थित 'नदी का घर' में उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से 50 मिनट तक बंद कमरे में बात की है। दोहपर बाद सोनी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मिले। अब नइ मुलाकातों को नए सत्ता समीकरण से जोड़कर देखा जा रहा है।

सोनी सीएम मोहन, शिवराज और तोमर के करीबी

यहां बता दें सोनी जब बीजेपी के समन्वय का काम देखते थे, तब से डॉ. मोहन यादव, शिवराज सिंह और तोमर उनके काफी नजदीकी रहे हैं। मप्र की राजनीति में उनका खासा दखल भी रहा। सह सरकार्यवाह के पद से हटने के बाद सोनी ने मप्र की सियासत से परोक्ष रूप से दूरी बना ली थी। बताते हैं वे इस दौरान अपने करीबियों से लगातार संपर्क में रहे हैं।

'नदी का घर' बना संघ की गतिविधियों का केंद्र

ध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव के सीएम बनने के बाद फिर सियासी समीकरण बदल रहे हैं। संघ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सोनी भोपाल में कुछ बैठकों के सिलसिले में आए हैं। यह भी जान लें 'नदी का घर' में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे रहते थे। उनके निधन के बाद यह संघ की गतिविधियों को संचालित करने का एक केंद्र बन गया है।

सीएम ने कहा- सब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाओ

बीजेपी विधायक दल की पहली बैठक बुधवार, 20 दिसंबर की शाम पार्टी कार्यालय में हुई। इसमें सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में सब जुट जाओ। लोकसभा की तैयारी में हर बूथ जीतने का रोडमैप है। इसलिए सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं। बैठक में कई सीनियर विधायक भी मौजूद रहे। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों तक स्कीम पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं। इसको सफल बनाना है। हर बूथ तक मजबूत पकड़ होनी चाहिए। डॉ. यादव ने कहा, सभी विधायक यात्रा में सहभागी बनें।

बैठक में नहीं पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह

विधायकों की पहली बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं पहुंचे थे। उनके कार्यालय के अनुसार वे दो दिवसीय दौरे पर अमरंकटक जा रहे हैं और पार्टी को इसकी सूचना दे गई थी।

Shivraj Singh Chauhan नरेंद्र सिंह तोमर संघ नेता सुरेश सोनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ Narendra Singh Tomar मध्यप्रदेश न्यूज Kam Mohan Yadav Sangh Leader Suresh Soni Rashtriya Swayamsevak Sangh Madhya Pradesh News शिवराज सिंह चौहान सीएम मोहन यादव