विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय पाठक के जनमत संग्रह का रिजल्ट आ गया है। शुक्रवार को विजयराघवगढ़ विधानसभा मतगणना पूरी हुई, जिसमें संजय पाठक को 75 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों संजय पाठक ने ये ऐलान किया था कि वो अपनी क्षेत्र में चुनाव करवा के ये तय करना चाहते हैं कि वो चुनाव लड़े या ना लड़ें। उन्होंने ये भी कहा था कि अगर उन्हें 51 फीसदी से कम वोट मिलते हैं तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस रिजल्ट के बाद जनता ने तो संजय पाठक को चुनाव लड़ने की हरी झंडी दे दी है। चुनाव की तर्ज पर हुए इस मतदान के लिए संजय पाठक ने बाहर से बड़ी संख्या में टीम बुलवाई थी। इस टीम को 10 जोन और 25 सेक्टर में बांटा गया था।