संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर विधानसभा एक से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने चुनाव की तैयारियों को लेकर बड़ा दाव चल दिया है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद वह विधानसभा में जया किशोरी की विशाल भागवत कथा कराएंगे। इसके लिए जया किशोरी का समय मिल गया है और यह कथा 10 से 16 अक्टूबर तक उनके क्षेत्र के किला मैदान पर होगी। इसके लिए वह एक सितंबर से ही निमंत्रण देने में जुटेंगे और निमंत्रण के बहाने क्षेत्र के सवा लाख घरों मे पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। यानि एक तरह से न्यौते के बहाने हर मतदाता के घर जाकर जनसंपर्क का भी दोहरा काम हो जाएगा।
पहला निमंत्रण बिजासन माता को देंगे
शुक्ला एक सितंबर को पहला न्यौता माता बिजासन को देंगे। मंदिर में इस आयोजन की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए प्रार्थना की जाएगी। विधायक शुक्ला ने बताया कि दीदी जया किशोरी जी 10 से 16 अक्टूबर तक किला मैदान रोड पर स्थित दलाल बाग के मैदान पर श्रद्धालु जनों को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराएंगी। इस आयोजन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस आयोजन का पहला न्यौता बिजासन माता को कल दोपहर साढ़े बजे दिया जाएगा। इसके बाद में हर वार्ड में हर घर पर जाकर इस आयोजन का न्योता देने का सिलसिला शुरू होगा।
धर्म के सहारे ही है शुक्ला का चुनाव
विपक्ष के विधायक होने के चलते शुक्ला के पास अपने खाते से काम दिखाने का कोई बड़ा मौका नहीं है। उधर महापौर चुनाव के दौरान शुक्ला अपनी विधानसभा से ही लीड गंवा बैठे थे, यानि चुनाव हारे थे। इसके बाद उन्होंने चुनावी तैयारियों के लिए धर्म का रास्ता अपना लिया। वह हर माह एक-एक वार्ड के लोगों को अयोध्या, काशी यात्रा पर ले ही जाते हैं। इसके बाद एक के बाद एक लगातार वह धार्मिक आयोजन करा रहे हैं।
बीजेपी से गोपाल गोयल के आने की संभावना
साल 2008 और 2013 में बीजेपी से सुदर्शन गुप्ता यहां चुनाव जीते थे लेकिन साल 2018 में संजय शुक्ला ने उन्हें आठ हजार से अधिक वोट से मात दी थी। कांग्रेस से शुक्ला का टिकट तय है, उधर बीजेपी की अगली सूची में इस विधानसभा से भी प्रत्याशी घोषित होने की संभावना है। संघ की ओर से गोपाल गोयल का नाम इस विधानसभा के लिए आगे बढ़ाया गया है। हालांकि, गुप्ता भी अभी दावेदारी में हैं और दीपक उर्फ टीनू जैन भी लगे हुए हैं, लेकिन गोयल का नाम आने के बाद बाकी की दावेदारी काफी पिछ़ड़ गई है। गुप्ता का विरोध भी स्थानीय स्तर पर है, विरोधी खेमे ने पार्टी से साफ कहा है कि गुप्ता नहीं चलेंगे, बाकी किसी को भी टिकट दे दो, चुनाव में जुट जाएंगे। उधर गुप्ता चुनाव प्रबंध कमेटी संयोजक नरेंद्र तोमर के साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान के भी करीबी है। ऐसे में उनकी दावेदारी भी अभी कम नहीं आंकी जा रही है।