संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर विधानसभा एक में कांग्रेस के संजय शुक्ला, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से 57 हजार से अधिक वोट से हारे हैं, लेकिन वह अभी भी इस हार को लेकर निराश है और इसे हार मानने की जगह षड़यंत्र मान रहे हैं। बुधवार रात को कार्यकर्ताओं के धन्यवाद समारोह में वह बोले कि मैं हारा नहीं हूं, मुझे हराया गया है और वह भी ईवीएम के जरिए मुझे हरवाया गया है। इस समारोह में दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ता पहुंचे थे और आयोजन स्थल पूरा भरा था।
यह बोले शुक्ला
कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मैं हारा नहीं हूं बल्कि हराया गया हूं। अब 5 साल तक हम विपक्ष में रहकर जनता के लिए संघर्ष करेंगे। शुक्ला ने यह बयान बुधवार शाम को यहां बड़ा गणपति मंदिर के पीछे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया। बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए 2000 से ज्यादा कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे थे।
शुक्ला बोले- हर व्यक्ति कह रहा कांग्रेस को दिया था वोट
शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर व्यक्ति कह रहा है कि उसने कांग्रेस को वोट दिया है। क्षेत्र की जनता इस चुनाव में पूरी तरह से अपने बेटे के साथ थी। जनता ने 'नेता' (कैलाश विजयवर्गीय) को नकार दिया था। जनता ने तो मेरे प्रति विश्वास व्यक्त किया है। मैं इस चुनाव में हारा नहीं हूं बल्कि मतगणना के दौरान ईवीएम मशीन की मदद से हराया गया हूं।
राजनीतिक मेरे लिए सेवा, हमेशा काम करूंगा
उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। जिस तरह से पिछले 5 साल में जनता के लिए उपलब्ध था। जनता के बीच सक्रिय था और जनता के काम कर रहा था। उसी तरह से अगले 5 साल भी विपक्ष में रहकर जनता के लिए संघर्ष करेंगे। मेरे घर के दरवाजे आधी रात को भी पूरे क्षेत्र की जनता के लिए खुले हुए रहेंगे। आप कभी भी मुझे फोन लगाइए। आपकी कोई भी समस्या हो, आपका यह बेटा, आपका यह भाई हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा। शुक्ला ने आगे कहा कि जनता के सुख और दुख में सहभागी बनने में पिछले 5 साल में मैंने कभी कहीं कोई कमी नहीं रखी। आने वाले 5 साल में भी जनता को शिकायत का कोई मौका नहीं मिलेगा। राजनीति मेरे लिए सेवा का माध्यम है और सेवा का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा।
इस दौरान यह नेता भी रहे मौजूद
शुक्ला ने बाद में सोशल मीडिया पर डाला कि- विधानसभा क्रमांक 1 के प्रमुख नेतागण, कार्यकर्ताओं एवं परिवारजनों के साथ लेशा गार्डन में आभार बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मैंने चुनाव के दौरान पूरी निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करने वाले सभी साथिगणों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व विधायक विशाल पटेल, दीपू यादव, के के यादव, प्रवेश यादव, रफीक खान, प्रमोद द्विवेदी, ठाकुर जितेंद्र सिंह, देवेंद्र यादव, पवन जैन, राधेश्याम आर्य, मनजीत टुटेजा, सुनील गोधा एवं सुनील परिहार आदि शामिल हुए।