रायपुर में कांग्रेस का संकल्प शिविर, CM भूपेश ने कार्यकर्ताओं से कहा- सिर्फ सत्ता नहीं, भाईचारे के लिए जीतना है चुनाव

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में कांग्रेस का संकल्प शिविर, CM भूपेश ने कार्यकर्ताओं से कहा- सिर्फ सत्ता नहीं, भाईचारे के लिए जीतना है चुनाव

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी सक्रिय मोड में आ चुकी है। इसी के तहत कांग्रेस का बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संकल्प शिविर रायपुर के पश्चिम विधानसभा और उत्तर शुरू किया गया। सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर पश्चिम में शंख बजाकर संकल्प शिविर की शुरूआत की। इस आयोजन की शुरुआत प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, सह-प्रभारी विजय जांगिड़ की मौजूदगी में की गई। सीएम भूपेश कहा कि कांग्रेस की विचारधारा लोगों को जोड़ने, भाईचारे को बढ़ाने की है, जबकि दूसरी तरफ नफरत फैलाने वाले लोग हैं। प्रदेश में हमें सिर्फ सत्ता के लिए नहीं, बल्कि भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि देश में दो विचारधारा चल रही है।



अबकी बार 75 पार का लक्ष्य



सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले चुनाव में बूथ के कार्यकर्ताओं के दम पर सरकार बनी। अबकी बार 75 पार का लक्ष्य है। वहीं, संकल्प शिविर में टिकट के दावेदारों ने शक्ति-प्रदर्शन के साथ जय श्रीराम के नारे भी लगाए। सीएम भूपेश ने शिविर में पहुंचे पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य दिया।



publive-image



हर वर्ग के साथ हर घर के लिए सरकार की योजनाएं : सीएम भूपेश



कांग्रेस ने संकल्प शिविर की शुरुआत कांग्रेस विधायकों वाली सीट से की है। दोनों सीट पर एक दर्जन से ज्यादा दावेदारों ने दमदारी के साथ उपस्थिति दर्ज कराई। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बूथ कार्यकर्ताओं को सीएम बघेल ने बताया कि ऐसा कोई वर्ग नहीं है, जिसके लिए सरकार ने योजनाएं नहीं बनाई। एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि हर वर्ग के साथ हर घर के लिए सरकार की योजनाएं हैं और उसका लाभ भी लोग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में शंकराचार्य से लेकर बाबा गुरु घासीदास का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा सबको साथ लेकर चलने की है।



बीजेपी कभी भी कांग्रेस की जड़ देश में कमजोर नहीं कर सकती: शैलजा



AICC महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है। पूरे प्रदेश भर में हमने कार्यक्रम किए। पहले संभाग सम्मेलन, उसके बाद हमारा कार्यक्रम चला बूथ का, बूथ कमेटियों का, बूथ चलो अभियान प्रदेश भर में हर जगह कोई न कोई गया। हमने रायपुर से संकल्प शिविर की शुरुआत की है और मैं समझती हूं कि आप सौभाग्यशाली है। आपको इतना बढ़िया विधायक मिले है। इनके काम को काम करने के तरीके को कांग्रेस पार्टी ने पहचान दी और इन्हें एआईसीसी में सचिव बनाया। कांग्रेस ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी लाख कोशिश करें लेकिन कांग्रेस पार्टी की जड़ देश में कभी कमजोर नहीं कर सकती है।



90 विधानसभाओं से गुजरेगा यह संकल्प शिविर



प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि संकल्प शिविर की शुरुआत पश्चिम विधानसभा से हुआ। ये शिविर 11 अगस्त से शुरू होकर लगातार 90 विधानसभाओं तक गुजरेगा। सभी 90 विधानसभाओं में हम जायेंगे और सभी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और चर्चा करेंगे और पार्टी को मजबूत करने का संदेश भी देंगे। छत्तीसगढ़ में 15 सालों बाद हम सरकार बनाने में सफल हुए। पिछले 15 सालों से हमारे कार्यकर्ता संघर्ष करते रहे हैं। पिछली सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाया। आज उसी का नतीजा है और 15 सालों बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने में सफल हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सभी वर्गो के लिये काम किया है। हमारे कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक जनता तक घर-घर तक पहुंचाने का काम किया। हमारी सरकार की मंशा है सरगुजा से लेकर बस्तर तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, यह कांग्रेस पार्टी का मंशा है। दो महीने बाद चुनाव है और एक-एक विधानसभा चुनाव में सीट जीतना है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Congress छत्तीसगढ़ कांग्रेस Congress resolution camp started Raipur CM Bhupesh gave the target of crossing 75 CM Bhupesh gave the mantra of victory रायपुर में कांग्रेस का संकल्प शिविर शुरू सीएम भूपेश ने दिया 75 पार का लक्ष्य सीएम भूपेश ने दिया जीत का मंत्र