/sootr/media/post_banners/34374d710eea485ef70d42ced2c54fae09d804143e1807de2864d7f74862c99d.jpeg)
Sarangarh Bilaigarh. छत्तीसगढ़ में 20 लाख की चोरी की जांच करने पहुंची पुलिस को 2 करोड़ 76 हजार रूपए कैश मिले हैं। पूरा मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के भटगांव थाना क्षेत्र का है, जहां वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले व्यापारी के घर से लगभग 15 लाख नगदी समेत पांच लाख के जेवरात की चोरी हुई। कुल 20 लाख की चोरी की शिकायत थाने में की गई है। वहीं इसकी जांच में पुलिस जब व्यापारी के घर पहुंची तो उसे पलंग के नीचे से 2 करोड़ 76 हजार 400 रुपए नगदी मिले हैं। पूरा मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल मंगलवार की रात भटगांव के प्रतिष्ठित व्यापारी के घर चोरी हुई थी। चोरी कर भागते हुए चोरों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस मामले की शिकायत पर भटगांव पुलिस जांच में जुटी है। इस मामले में अब नया मोड़ आया है। मामले की जांच करने बुधवार को व्यापारी के घर पहुंची पुलिस को पलंग के नीचे नगदी 2 करोड़ 76 हजार 4 सौ रुपए नगदी मिले हैं। इतनी बड़ी मात्रा में व्यापारी के घर से रकम मिलना नगर में चर्चा का
विषय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस पूछताछ और वैधानिक कार्रवाई कर रही।