छत्तीसगढ़ में अब 26 जून तक नहीं खुलेंगे स्कूल, भीषण गर्मी के बीच सीएम भूपेश बघेल ने दिए निर्देश 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में अब 26 जून तक नहीं खुलेंगे स्कूल, भीषण गर्मी के बीच सीएम भूपेश बघेल ने दिए निर्देश 

RAIPUR. रायपुर समेत छत्तीसगढ़ कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके साथ ही लू भी चल रही है। इस दौरान ग्रीष्मकालीन छुट्‌टी खत्म होने वाली थी और 16 जून से सभी स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू हो गई थी। इस बीच पैरेंट्स की शिकायत और मांग शुरू हो गई कि स्कूल 20 जून के बाद खोलनी चाहिए। इस भीषण गर्मी के बीच राज्य सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने का फैसला लिया है। सीएम भूपेश बघेल ने अब 26 जून तक स्कूलों को नहीं खोले जाने का निर्देश जारी कर दिया है। हालांकि इसके बाद स्कूल कब खुलेंगे, इस बारे में किसी तरह का दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है।  यानी अब 27 जून या उसके बाद से ही प्रदेश में स्कूल खोले जाएंगे। 



बच्चों की सुरक्षा ज्यादा जरूरी- CM 



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि फिलहाल प्रदेश के निजी हो या फिर सरकार, किसी भी स्कूल को 26 जून तक नहीं खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों को खोलने से कहीं ज्यादा जरूरी बच्चों की सुरक्षा है। दरअसल प्रदेश में फिलहाल लू के थपेड़ों से लोगों का जीना मुहाल है। ऐसे में छोटे बच्चों को स्कूल बुलाकर उन्हें झुलसाया नहीं जा सकता। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर ही मुख्यमंत्री बघेल ने यह निर्देश जारी किया है।   



ये खबर भी पढ़िए...






16 जून से खुलने वाले थे स्कूल



गौरतलब है कि प्रदेश में 16 जून से नए सत्र की शुरुआत के साथ स्कूल खोलने की तैयारी थी। सभी स्कूलों में 16 जून से 15 जुलाई तक प्रवेश प्रवेश उत्सव मनाने की योजना थी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किया गया था। चरणबद्ध तरीके से स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। इसके साथ एडमिशन भी शुरू हो जाएगा। हालांकि प्रदेश में फरवरी से ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रवेश उत्सव के दौरान पहले दिन राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सभी स्कुलों में आयोजन किया जाएगा।


सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ में 26 जून तक नहीं खुलेंगे स्कूल schools  not open in Chhattisgarh till June 26 छत्तीसगढ़ स्कूल छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh schools Chhattisgarh News