53 के हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीएम मोदी की बधाई के बाद भी क्यों नहीं मना रहे जन्मदिन, जानें समर्थकों से क्या कहा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
53 के हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीएम मोदी की बधाई के बाद भी क्यों नहीं मना रहे जन्मदिन, जानें समर्थकों से क्या कहा

BHOPAL. केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्म 1 जनवरी 1971 को मुंबई में हुआ था। राजनीति में आने के बाद से सिंधिया हमेशा अपना जन्मदिन दिल्ली में मनाते रहे हैं। हालांकि इस बार वे अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं। हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम मोहन यादव समेत कई अन्य प्रदेशों के सीएम और मंत्रियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

गुना हादसे से आहत हैं, इसलिए नहीं मना रहे जन्मदिन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज यानी 1 जनवरी को 53वां जन्मदिन है। वे गुना में हुए भीषण सड़क हादसे से काफी दुखी हैं। इसी के चलते उन्होंने इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही सिंधिया ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वह उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए 1 जनवरी को दिल्ली ना आएं।

पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव समेत कई मुख्यमंत्रियों ने बधाई दी

गुना में हाल ही में डंपर और बस की भिड़ंत के बाद भीषण हादसा हो गया था। इस हादसे के बाद बस में सवार 14 यात्रियों की जलकर मौत हो गई थी जबकि 17 लोग घायल हुए थे। इसी से आहत होकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने 1 जनवरी को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है।

 उन्होंने अपने समर्थकों से जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करने दिल्ली ना पहुंचने की अपील की है। इधर, सिंधिया के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, भजनलाल शर्मा से लेकर एमपी सीएम मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला, कैलाश विजयवर्गीय, शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद पटेल तक तमाम नेताओं ने जन्मदिन की बधाई।

हर साल उनके समर्थक दिल्ली पहुंचते रहे हैं बधाई देने

हर बार सिंधिया के जन्मदिन पर उनके सहयोगी, राजनीतिज्ञों और देश, प्रदेश सहित शिवपुरी की हर विधानसभा से हजारों कार्यकर्ता उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करने के लिए दिल्ली पहुंचते हैं। बर्थडे के दिन सिंधिया सबसे पहले अपने ईष्ट देवताओं की पूजा करते हैं, इसके बाद वे अपने चाहने वालों के साथ मिलकर बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं।

Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Jyotiraditya Scindia's birthday today PM Modi congratulated Scindia why is Scindia not celebrating his birthday how old is Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन आज पीएम मोदी ने सिंधिया को बधाई दी सिंधिया क्यों नहीं मना रहे जन्मदिन कितने साल के हुए सिंधिया