राज्य सेवा परीक्षा प्री 2023 के स्कोर कार्ड एक-दो दिन में ही होंगे अपलोड, इस बार प्री का रिजल्ट पहले दे चुका आयोग

author-image
Pratibha Rana
New Update
राज्य सेवा परीक्षा प्री 2023 के स्कोर कार्ड एक-दो दिन में ही होंगे अपलोड, इस बार प्री का रिजल्ट पहले दे चुका आयोग

संजय गुप्ता, INDORE. राज्य सेवा परीक्षा प्री 2023 के स्कोर कार्ड एक-दो दिन में मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए आयोग द्वारा काम जारी है और किसी भी दिन वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। आयोग के ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई ने कहा कि तैयारी जारी है, जल्द स्कोर कार्ड अपलोड होंगे।

इस बार कटऑफ गया है सबसे ज्यादा हाई

उल्लेखनीय है कि इस पर प्री का कटऑफ काफी हाई गया था, इसकी एक बड़ी वजह पद कम होना रही तो वहीं कुछ प्रश्नों के दो-दो विकल्पों को आयोग ने सही माना, एक प्रशन डिलीट हुआ जिसके भी अंक सभी को समान रूप से मिल गए। आयोग ने इसकी फाइनल आंसर की और रिजल्ट दोनों एक साथ जारी कर दिए थे, लेकिन स्कोर कार्ड जारी नहीं किया था। जबकि आयोग इसके पहले स्कोर कार्ड जारी करता रहा है और फिर रिजल्ट।

उधर राज्य सेवा परीक्षा मेंस 2023 नहीं बढ़ाने का हो चुका फैसला

राज्य सेवा परीक्षा मेंस 2023 को आगे बढ़ने की उम्मीद और मांग कर रहे उम्मीदवारों को झटका लगा है। मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने इस संबंध में गुरुवार को बैठक की और तय किया कि परीक्षा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा और यह तय समय पर ही होगी। हालांकि राज्य वन सेवा परीक्षा मेंस 2023 को चार माह बढ़ाया गया है और इसकी वजह है कि इसी दिन अन्य परीक्षाएं भी है जो क्लैश हो रही थी और फिर बीच में कोई अन्य तारीख खाली नहीं थी।

राज्य वन सेवा इतने दिन आगे बढ़ गई

राज्य वन सेवा मेंस परीक्षा 2023 जो पहले 25 फरवरी को होना थी, उस दिन अन्य परीक्षा होने के चलते इसे अभ 30 जून को किया जाएगा। साल 2023-24 की अन्य परीक्षाएं तय समय पर ही होगी।

एडीपीओ के इंटरव्यू की तारीख तय

उधर आयोग ने एक साल से ज्यादा समय से लंबित सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी 2021 के इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी है। कुल 256 पदों के लिए मेंस में पास करीब एक हजार उम्मीदवारों के इंटरव्यू चार मार्च से 4 अप्रैल तक संचालित होंगे।

राज्य सेवा परीक्षा 2021 के इंटरव्यू अप्रैल में इसके बाद

एडीपीओ के इंटरव्यू के बाद राज्य सेवा परीक्षा 2021 के इंटरव्यू कराए जाएंगे। हालांकि इसके लिए आयोग ने शेड्यूल मार्च में रखा था लेकिन एडीपीओ के लंबे समय से रूके इंटरव्यू को देखते हुए पहले इन्हें कराया जा रहा है और इसके खत्म होते ही राज्य सेवा परीक्षा 2021 के इंटरव्यू शुरू हो जाएंगे।

MP News एमपी न्यूज State Service Exam Pre 2023 SSC Pre 2023 score card SSC Pre 2023 score card will be uploaded soon राज्य सेवा परीक्षा प्री 2023 एसएससी प्री 2023 के स्कोर कार्ड एसएससी प्री 2023 के स्कोर कार्ड जल्द होंगे अपलोड