BHOPAL. मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी की भूमिका निभाने वाले एसडीएम और तहसीलदारों को एक परीक्षा पास करनी होगी। चुनाव आयोग अगले महीने यानी 15 सितंबर को एक सर्टिफिकेशन एग्जाम लेने की तैयारी कर रहा है। इस परीक्षा में 500 से ज्यादा अधिकारी शामिल होंगे और उन्हें परीक्षा में तय किए गए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने होंगे।
ट्रांसफर होने के बाद परीक्षा लेने का फैसला
मप्र में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर जो 3 साल से ज्यादा समय तक एक जगह पर पोस्टेड थे उनकी नई पदस्थापना के बाद से ही चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी थी। अब मतदाता सूची का काम समाप्त कर लिया गया है। ऐसे में सब डिवीजन में एसडीएम की भूमिका निभा रहे अफसरों और तहसीलदारों की परीक्षा लेने का फैसला किया गया है।
परीक्षा में क्या होंगे सवाल
रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अफसर की भूमिका में रहने वाले अधिकारियों से चुनाव से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। इसमें मतदान केंद्र के गठन, मतदाता सूची के लिए आवेदन, मतदाता सूची के प्रकाशन तक से जुड़े सवाल किए जाएंगे। इन सवालों के अलावा कानून व्यवस्था, चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकारी के बारे में भी सवाल पूछे जाएंगे।