BHOPAL. मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक महिला से जूते के फीते बंधवाने वाले एसडीएम पर गाज गिर गई है। सीएम मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दे दिए। दरअसल सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें चितरंगी एसडीएम असवान राम चिरावन एक महिला से जूते के फीते बंधवाते दिख रहे हैं। मामले ने तूल पकड़ा तो सीएम मोहन यादव ने एसडीएम को हटाने के निर्देश जारी कर दिए। हालांकि एसडीएम ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे पैर में चोट थी इसलिए महिला कर्मचारी ने उनकी मदद की थी।
महिला कर्मचारी ने SDM को पहनाए थे जूते
जानकारी के मुताबिक महिला से जूते के फीते बंधवाने का मामला 22 जनवरी का है। सिंगरौली के चितरंगी में जब अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रसारण चल रहा था, उसी वक्त महिला ने एसडीएम असवन राम चिरावन को जूते पहनाए। चिरावन जिले की चितरंगी विकासखंड में एसडीएम पद पर कार्यरत हैं। चितरंगी विद्यालय में राज्य मंत्री राधा सिंह की मौजूदगी में ये फोटो वायरल हुआ है।
CM मोहन यादव का सख्त एक्शन
महिला से जूते के फीते बंधवाने वाले मामले में सीएम मोहन यादव ने एक्शन लेते हुए एसडीएम को हटाने के निर्देश जारी कर दिए है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।
ये बोली महिला कर्मचारी
इस मामले में महिला ने कहा कि 'एसडीएम सर को जूते पहनने में परेशानी हो रही थी। घुटने मोड़ने में दिकक्त होने की वजह से उनकी मदद की थी। एसडीएम चिरावन जब अपना जूता पहन रहे थे, तो मदद के तौर पर मैंने उनके जूते के लेस बांध दिए थे। महिला ने कहा मुझसे एसडीएम सर की तकलीफ देखी नहीं गई, उन्होंने तो देखा भी नहीं था। मैंने सोचा कि एसडीएम लेस बांधते वक्त कहीं गिर न जाए, इसलिए मैंने सिर्फ उनकी मदद की थी।