SDM ज्योति मौर्या की जेठानी आई सपोर्ट में, अपने पति और ससुराल वालों पर लगाए आरोप, प्रताड़ना और झूठ पर भी लगाई मुहर

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
SDM ज्योति मौर्या की जेठानी आई सपोर्ट में, अपने पति और ससुराल वालों पर लगाए आरोप, प्रताड़ना और झूठ पर भी लगाई मुहर

Bareilly. एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक के बीच चल रहे विवाद के बीच ज्योति की छोटी जेठानी शुभ्रा मौर्य ने भी सामने आकर अपने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना और धमकी दिए जाने के आरोप लगा दिए हैं। शुभ्रा ने इस बात पर भी मुहर लगाई है कि आलोक और ज्योति की शादी का जो कार्ड वायरल हो रहा है, वह सही है, आलोक को ग्राम विकास अधिकारी बताकर ही दोनों की शादी कराई गई थी। 



मेरे साथ भी हुई ऐसी धोखाधड़ी



जेठानी शुभ्रा का आरोपहै कि ज्योति की तरह ही उसके साथ भी धोखाधड़ी हुई थी, बताया गया था कि उनका पति विनोद इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत है, जबकि वह जीएसटी का कर्मचारी निकला। पति शराब पीकर मारपीट करता है। कई मर्तबा पुलिस को शिकायत दी गई लेकिन एक भी बार पुलिस ने एफआईआर नहीं की। अब तो पति उसके मायके आकर भी हंगामा करता है और तरह-तरह की धमकियां देता है। 



दहेज प्रताड़ना के भी लगाए आरोप



पेशे से सरकारी शिक्षक शुभ्रा ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के भी आरोप लगाए हैं। शुभ्रा का कहना है कि शादी में 5 लाख की गाड़ी, 5 लाख कैश और 5 लाख के जेवर मेरे परिवार ने दिए थे, इस पर भी उन लोगों का पेट नहीं भरा। बाद में मेरे परिवार ने एक प्लॉट भी खरीदकर दिया था। फिर भी प्रताड़ना बंद नहीं हुई। 



ज्योति मौर्या के संबंध में सवाल किए जाने पर जेठानी शुभ्रा ने पहले तो कहा कि यह पति-पत्नी के बीच का मैटर है, फिर बताया कि ससुराल वाले केवल पैसे के लिए परेशान हैं, पैसा मिलेगा तो ठीक है, पैसा नहीं मिलेगा तो ये हर तरह से परेशान करेंगे। शुभ्रा ने बताया कि ज्योति को भी इसी तरीके से परेशान किया जाता था, गाड़ी, देहज के सामान के लिए काफी परेशान किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि उन दोनों की शादी का जो कार्ड वायरल हो रहा है वह सही है। मेरी शादी के समय कार्ड पर मेरे पति को इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत छपवाया गया था। उसी तरह ज्योति की शादी के कार्ड में आलोक को ग्राम विकास अधिकारी बताया गया। जबकि मेरे पति जीएसटी विभाग में तैनात हैं और आलोक सफाई कर्मचारी है।


SDM Jyoti Maurya SDM ज्योति मौर्या Shubhra Maurya Alok Maurya Heera Thakur Suryavansham शुभ्रा मौर्या आलोक मौर्या हीरा ठाकुर सूर्यवंशम