डिंडौरी जिले के शहपुरा में पदस्थ महिला एसडीएम की हत्या का राज खुला, मुलाकात मेट्रोमोनियल साइट पर हुई मुलाकात के बाद की थी शादी

author-image
The Sootr
New Update
डिंडौरी जिले के शहपुरा में पदस्थ महिला एसडीएम की हत्या का राज खुला, मुलाकात मेट्रोमोनियल साइट पर हुई मुलाकात के बाद की थी शादी

भोपाल. डिंडौरी जिले के शहपुरा में पदस्थ महिला एसडीएम निशा नापित की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। हत्यारा कोई और नहीं एसडीएम का पति ही है। उसने तकिए से मुंह दबाकर पत्नी की हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक सबूत के आधार पर पति मनीष शर्मा (45) के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस और भी बिंदुओं पर आरोपी से पूछताछ कर रही है।

सबूत छिपाए, लेकिन नहीं छिपा राज

एसडीएम निशा नापित की रविवार दोपहर को मौत हो गई थी। एसडीएम के पति मनीष शर्मा ने पहले बताया था कि सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी ने बताया कि निशा को जब अस्पताल लाया गया था, उससे चार-पांच घंटे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। डीआईजी बालाघाट मुकेश श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि सबूत को छिपाने के लिए पति ने घटना के बाद कपड़ों को वाशिंग मशीन में धुलने डाला और सुखाया भी था।

दोनों में होता था विवाद

एसडीएम की बहन नीलिमा के अनुसार 2020 में निशा ने ग्वालियर निवासी मनीष शर्मा से शादी की थी। दोनों की मुलाकात मेट्रोमोनियल साइट पर हुई थी। निशा ने शादी कर ली थी। हम लोगों को बाद में जानकारी लगी थी। निशा एक बार हमसे मिलने घर आई तो पति भी साथ में था। मंडला में पोस्टिंग के दौरान भी दोनों के बीच खूब विवाद हुआ था। तत्कालीन एसपी ने दोनों को समझाइश दी थी।

एसडीएम निशा नापित एसडीएम निशा नापित की हत्या एमपी में एसडीएम की हत्या पति ने की एसडीएम पत्नी की हत्या SDM Nisha Napit murder of SDM Nisha Napit SDM murdered in MP husband murdered SDM wife