छत्तीसगढ़ पहुंचेगी पीएम की SPG की टीम, पीएम मोदी और कार्यक्रम की सुरक्षा में लगेंगे प्रदेश के 1400 पुलिसकर्मी, सभी जिलों में अलर्ट

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ पहुंचेगी पीएम की SPG की टीम, पीएम मोदी और कार्यक्रम की सुरक्षा में लगेंगे प्रदेश के 1400 पुलिसकर्मी, सभी जिलों में अलर्ट




Raipur. छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इस कड़ी में पीएम मोदी की सुरक्षा संभालने वाली एसपीजी की टीम आज प्रदेश में होगी। रायपुर में एसपीजी टीम रायपुर में सुरक्षा के लिए निरीक्षण करेगी। वहीं राज्य में वीवीआईपी सुरक्षा के प्रभारी एडीजी प्रदीप गुप्ता को बनाया गया है और साथ ही लगभग 1400 पुलिसकर्मियों (जिसमें अधिकारी भी शामिल) को पीएम और कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। बताया जा रहा है कि पीएम की सुरक्षा को देखते हुए राज्य पुलिस के गुप्तचरों के साथ ही केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी की भी एक्टिव हो गई हैं।




लगभग 1400 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे



पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर पहुंचेंगे। इसके लिए कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण करने के साथ साथ पुलिसकर्मियों (अधिकारी भी शामिल ) को भी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें 3 से 4 डीआईजी, 10 एसपी, 18 एडिशनल एसपी, 45 डीएसपी, 80 इंस्पेक्टर, 130 एसआई और एएसआई शामिल हैं। प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे को देखते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। पीएचक्यू ने विशेष रुप से रायपुर और इसके पड़ोसी जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है। 




ऐसा रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम



मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर रायपुर पहुंचेंगे। पीएम मोदी सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे, एयरपोर्ट पीएम सीधा साइंस कालेज मैदान पहुंचेंगे। 10 बजकर 35 मिनट पर युनिवर्सिटी ग्राउंड में बन रहे टेंप्रेरी हेलीपैड पहुंचेंगे। सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी 10:45 बजे से 11:20 बजे तक छत्तीसगढ़ को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। छत्तीसगढ़ पीएम मोदी विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। सुबह 11 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 10 मिनट तक आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी हेलीपेड रवाना होंगे और वहां से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।


Raipur News रायपुर न्यूज Security arrangements during PM visit Chhattisgarh PM Modi PM Modi SPG Raipur Police Security arrangements पीएम दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था छत्तीसगढ़ पीएम मोदी पीएम मोदी एसपीजी रायपुर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था