Bharatpur. राजस्थान के भरतपुर में सरकारी अस्पताल का यह हाल है कि सुरक्षा गार्ड मरीजों के ब्लड सैंपल कलेक्ट करने का काम करता है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन मामले की जांच की बात कह रहा है। घटना भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल की है। दरअलस गर्भवती महिला को उसका पति चैकअप के लिए लेकर पहुंचा था। जब सुरक्षा गार्ड उसकी पत्नी का ब्लड सैंपल लेने लगा तो उसने आपत्ति जाहिर की। तो पास ही खड़ी नर्स ने यह कहा कि उसे सब कुछ आता है। पति ने घटना का वीडियो बनाना शुरु कर दिया, तो स्टाफ ने भी अकड़कर कहा कि वीडियो बनाना है तो बना लो।
लापरवाही की खुली पोल
दरअसल ब्रज नगर कॉलोनी निवासी रविंद्री 8 माह की गर्भवती है। बीते रोज पति सोनू उसे लेकर अस्पताल पहुंचा था। निजी कंपनी में नौकरी करने वाले सोनू यह देखकर दंग रह गए कि अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड मरीजों के ब्लड सैंपल कलेक्ट कर रहा है। जबकि मौके पर मौजूद नर्स खड़ी-खड़ी देखती रही। सोनू ने इस बात पर एतराज जताया तो नर्स ने गार्ड का पक्ष लिया और कहा कि यह अच्छे से ट्रेंड है। ब्लड सैंपल तो यही लेगा। सोनू ने इस बात का वीडियो बनाना शुरु कर दिया। सभी को बता भी दिया कि मैं इस बात का वीडियो बना रहा हूं। तो इस पर मौके पर मौजूद नर्स और गार्ड ने कहा कि वीडियो बन रहा है तो बनने दो।
वीडियो वायरल, पर पल्ला झाड़ता रहा अस्पताल
इस घटना का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर ने मामले की जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त मौके पर कौन सी नर्स और सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर तैनात था इसका पता लगाया जा रहा है। जांच बाद कार्रवाई की जाएगी। हालांकि घंटों तक अस्पताल प्रबंधन उक्त नर्स और सुरक्षा गार्ड का पता नहीं लगा पाया। जबकि अस्पताल में चंद लोगों का ही स्टाफ तैनात है, जिनका रजिस्टर भी मेंटेन होता है। अब देखना यह होगा कि मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाली इस घटना पर अस्पताल कब तक और क्या कार्रवाई करता है।