सीमा हैदर ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भेजी दया याचिका, कहा- जेल में गुजार दूंगी जिंदगी, लेकिन नहीं जाऊंगी पाकिस्तान

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सीमा हैदर ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भेजी दया याचिका, कहा- जेल में गुजार दूंगी जिंदगी, लेकिन नहीं जाऊंगी पाकिस्तान

NOIDA. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर से उत्तर प्रदेश ATS ने दो दिन तक पूछताछ की। यूपी ATS की पूछताछ के बाद सीमा ने कहा कि मेरी जिंदगी सचिन के लिए है। मैंने सिर्फ एक गुनाह किया है, जो नेपाल से भारत आई हूं। मैं भारत की जेल में अपनी पूरी जिंदगी गुजार दूंगी, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाऊंगी।



सीमा बोली- ATS ने मुझसे सारी जानकारी ली



हैदर सीमा ने बताया कि ATS की पूछताछ के समय वहां बड़े लोग थे और उनके सवाल भी बड़े थे। 6 पासपोर्ट में से 4 बच्चों के और एक मेरा है जबकि एक पासपोर्ट खारिज हो चुका है। मैंने कोई फर्जी पासपोर्ट नहीं बनवाया है। यदि मेरे मन में चोर होता, तो मैं उस पासपोर्ट को फेंक देती। मेरी जिंदगी में क्या-क्या हुआ, बचपन से लेकर अब तक की सारी जानकारी ATS ने मुझसे ली।



सीमा ने महामहिम से लगाई गुहार



कानूनी रूप से भारत में रहने के लिए सीमा हैदर ने 38 पेज की दया याचिका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजी है। दया याचिका में सीमा हैदर ने बच्चों के साथ भारत में रहने की इजाजत मांगी है। राष्ट्रपति को भेजी दया याचिका में सीमा ने अपना नाम सीमा मीणा पत्नी सचिन मीणा लिखा है। इस दया याचिका में सीमा हैदर ने सचिन के साथ अपनी शादी की कुछ तस्वीरें भी लगाई हैं।



सीमा हैदर के ऊपर और धारा लगा सकती है नोएडा पुलिस



सीमा हैदर मामले में नोएडा पुलिस कोर्ट में चार्जशीट जमा करने के लिए दस्तावेज तैयार कर रही है। नोएडा पुलिस के पास मुकदमा दर्ज होने के बाद चार्जशीट दाखिल करने के लिए 60 दिन का समय है। ऐसे में नोएडा पुलिस उत्तर प्रदेश एटीएस रिपोर्ट के आधार पर सीमा हैदर के ऊपर लगी धाराओं में इजाफा कर सकती है।



सीमा के खिलाफ दर्ज हो सकता है धोखाधड़ी का केस



सीमा हैदर पर नोएडा पुलिस ने पहले फॉरनर्स एक्ट सेक्शन-14 और 120-बी लगाया था। सीमा के ऊपर लगे इन धाराओं में 5 साल तक की सजा का प्रावधान है। इसलिए कोर्ट से सीमा को सरलता से जमानत मिल गई। लेकिन अब नोएडा पुलिस सीमा पर लगी धाराओं में 420, 468 और 471 को जोड़ सकती है।


सीमा हैदर मामला सीमा हैदर ने राष्ट्रपति को भेजी दया याचिका सीमा हैदर-सचिन की लव स्टोरी यूपी एटीएस ने सीमा से की पूछताछ नोएडा पुलिस seema haider case seema haider controversy Seema Haider mercy petition to President UP ATS interrogated Seema noida police