आगरा में बीजेपी नेता मृत घोषित होने के आधे घंटे बाद जिंदा हुए , डॉक्टर्स की लापरवाही या वाकई कोई चमत्कार !

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
आगरा में बीजेपी नेता मृत घोषित होने के आधे घंटे बाद जिंदा हुए , डॉक्टर्स की लापरवाही या वाकई कोई चमत्कार !

AGRA. बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बघेल मृत घोषित होने के आधे घंटे बाद दोबारा जिंदा हो गए। उन्हें न्यू आगरा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए हैं। कुछ लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं तो कुछ डॉक्टर्स की लापरवाही।



बीमार चल रहे थे बीजेपी नेता



बीजेपी के वरिष्ठ नेता महेश बघेल कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें पैर में चोट लगने की वजह से इन्फेक्शन हो गया था। जिसका राजा की मंडी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में चेक अप करवाया। उसके बाद उन्हें पुष्पांजलि हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। 2 दिन तक वेंटिलेटर पर रखने के बाद रविवार सुबह डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके परिवार वाले ये सुनकर रोने लगे। रिश्तेदार भी घर पहुंच गए और अंतिम संस्कार की तैयारी की जाने लगीं। करीब आधे घंटे बाद उनकी सांसें लौट आईं। वे जिंदा हो गए। ये देखकर लोग खुशी के साथ भौंचक्के रह गए। बीजेपी नेता के परिजन के लिए ये किसी चमत्कार से कम नहीं था। वे फौरन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे।



बीजेपी नेता तबीयत में आया सुधार

डॉ. प्रेम सिंह बघेल का कहना है कि अब बाजेपी नेता की हालत में काफी सुधार है। इसके साथ ही उनकी हार्ट बीट सही चल रही है। फिलहाल उनका रिकवर होना बाकी है। महेश बघेल की पत्नी कमला ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अपने पति को दोबारा जिंदा देख उन्होंने चैन की सांस ली। हालांकि, इस घटना पर डॉक्टरों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस विषय को लेकर जांच-पड़ताल होनी चाहिए।


बीजेपी नेता महेश बघेल बीजेपी नेता दोबारा हुए जिंदा बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष मृत घोषित डॉक्टरों की लापरवाही या चमत्कार BJP leader alive again former district president Mahesh Baghel UP BJP leader news Agra hospital Mahesh Baghel president declared dead