मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान की भजनलाल सरकार में गुजरात कैडर के वरिष्ठ अधिकारी जेपी गुप्ता अहम पद पर आ सकते हैं। उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय या वित्त विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया जा सकता है। गुप्ता मूल रूप से दौसा के रहने वाले हैं। जेपी गुप्ता अभी गुजरात में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
गुप्ता को राजस्थान लाने की कवायद शुरू
बताया जा रहा है कि जेपी गुप्ता को राजस्थान लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेपी गुप्ता दौसा जिले के राहुवास गांव के रहने वाले हैं। प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही पूरी करने के बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली से एमटेक किया है। इस दौरान जेपी 1991 बैच में आईएएस अधिकारी बने। आपको बता दें कि राजस्थान के नए मुख्य सचिव सुधांश पंत भी 1991 बैच के ही IAS अधिकारी हैं।
जेपी गुप्ता का अनुभव
आईएएस बनने के बाद जेपी गुप्ता ने गुजरात में भू-राजस्व, शहरी विकास, परिवहन, शिक्षा, वाणिज्य कर विभाग का अनुभव लिया। साथ ही गुजरात वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, गुजरात स्टेट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड, गुजरात अर्बन डेवल्पमेंट कंपनी लिमिटेड जैसे सरकारी उपक्रमों में भी सेवाएं दीं। फिलहाल, आईएएस जेपी गुप्ता वित्त विभाग के एसीएस के अलावा गुजरात स्टेट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के सीएमडी भी हैं।