इंदौर में गुरूसिंघ सभा के चुनाव से पहले सदस्य ने मोनू भाटिया पर लगाए जान से मारने की धमकी के आरोप, उधर चुनाव तारीख को लेकर विवाद

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में गुरूसिंघ सभा के चुनाव से पहले सदस्य ने मोनू भाटिया पर लगाए जान से मारने की धमकी के आरोप, उधर चुनाव तारीख को लेकर विवाद

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर गुरूसिंघ सभा के चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारियों के साथ रविवार को बैठक हुई, लेकिन बैठक के पहले ही एक सदस्य ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ केंद्रीय श्री गुरूसिंघ सभा प्रधान मोनू (हरपाल सिंह) भाटिया के खिलाफ चुनाव अधिकारी को लिखित शिकायत कर दी। इस शिकायत में भाटिया पर गंदी गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। शिकायत का वीडियो भी सामने आया है।




— TheSootr (@TheSootr) June 11, 2023



ये है शिकायत में




publive-image

सदस्य द्वारा दिया गया शिकायती पत्र




सरदार सुमित सिंह मुटनेजा द्वारा ये शिकायत श्री अकाल तख्त साहेब के प्रतिनिधि परमपाल को की गई है। इसमें कहा गया है कि इंदौर गुरूद्वारा श्री साहेब पिपलिया राव पर हरपाल सिंह मोनू भाटिया ने मुझे गुरुग्रंथ साहेबजी पर माथा टेकते समय गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। क्या ऐसे लोगों के हित के लिए सिख समाज के चुनाव हो रहे हैं। आपसे निवेदन है कि इस गलत हरकत के लिए भाटिया को सख्त सजा दी जाए।



मुटनेजा द सूत्र से बोले- पता नहीं कब क्या कर दें



मुटनेजा ने द सूत्र से चर्चा में बताया कि प्रकाश पर्व वाले दिन ये घटना हुई थी, जब मैं लाइन में लगा हुआ था, तब भाटिया आए और वहीं गालियां देने लगे। मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। वे बड़े शराब कारोबारी हैं और हमेशा उनके साथ बंदूकधारी रहते हैं, इस घटना से मैं डर गया हूं और इसलिए सभी वरिष्ठों के समझाने पर मैंने ये शिकायत की है। मुझे चुनाव अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि इस मामले में वे कदम उठाएंगे।



ये खबर भी पढ़िए..



इंदौर कलेक्टर ने दीवारों पर लिखवाई शासकीय भूमि होने की चेतावनी, इसकी खरीदी-बिक्री पर हो सकती है जेल; SDM-तहसीलदार के नंबर भी लिखे



चुनाव की तारीख को लेकर उलझ गई बात



उधर चुनाव की तारीख और अन्य मुद्दों को लेकर हुई बैठक में गुरूसिंघ सभा की ओर से साफ कर दिया गया कि बीते चुनाव में जो 11 हजार करीब सदस्य बने थे, वे आजीवन सदस्य थे, ऐसे में उन्हें हटाकर फिर से ये सदस्यता बनाने का काम नहीं किया जा सकता है। वे तो सदस्य रहेंगे ही। वहीं सदस्य कब तक बनेंगे इसके लिए तारीख तय नहीं कर सकते हैं, ऐसे में 13 अगस्त की तय चुनाव तारीख को लेकर अभी हम आगे बढ़ने को तैयार नहीं है। गुरूसिंघ सभा ने ये भी कहा कि पहले 22 जून को जत्थेदार से हमारी मुलाकात होगी और फिर उन्हें सारी स्थितियां बताई जाएंगी, क्योंकि हमारे शहर की स्थिति हमें बेहतर पता है, ऐसे में 13 अगस्त के चुनाव को लेकर अभी कोई निश्चित नहीं किया जा सकता है। इस बैठक के बाद ही आगे तय करेंगे कि कैसे और कब क्या करना है। बैठक में किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बनी है, जिसके बाद सोमवार को फिर सुबह एक बार और बैठक करने की बात कही गई है। लेकिन फिलहाल चुनाव 13 अगस्त को होते नहीं दिख रहे हैं, क्योंकि अभी तो सदस्यता फॉर्म भरवाना ही बाकी है और इसके बाद ही मतदाता सूची फाइनल होकर आगे की चुनावी प्रक्रिया होगी।



वीडियो देखें-




election of Gursingh Sabha गुरूसिंघ सभा का चुनाव Gursingh Sabha in Indore Member accused Monu Bhatia Allegations of death threats Controversy over election date इंदौर में गुरूसिंघ सभा मोनू भाटिया पर सदस्य ने लगाए आरोप जान से मारने की धमकी के आरोप चुनाव की तारीख को लेकर विवाद