रायपुर में पुलिस के खिलाफ हंगामा, अपहरण के आरोपी को बिना कार्रवाई छोड़ने का आरोप, बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने आत्मदाह की कोशिश की

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में पुलिस के खिलाफ हंगामा, अपहरण के आरोपी को बिना कार्रवाई छोड़ने का आरोप, बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने आत्मदाह की कोशिश की








Raipur. राजधानी में अपहरण के आरोपी को छोड़ने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता के अपहरण के मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। पूरा मामले रायपुर के टिकरापारा थाने का है जहां बीजेपी के सिविल लाइन मंडल अध्यक्ष मनीष साहू ने हर्षवर्धन शर्मा पर अपहकरण कर 5 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया। लेकिन हर्षवर्धन शर्मा को उसकी मां ममता शर्मा ने बिना कार्रवाई के थाने से घर ले गई। अब इस मामले में बीजेपी नेता ने थाने के सामने हंगामें किया और खुदकुशी करने की कोशिश की है। 




क्या है पूरा मामला? 



राजधानी रायपुर में यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। घटना टिकरापारा थाने की है जहां पूरी रात हंगामेभरी रही है। आरोप हैं कि किडनैपिंग और 5 लाख रुपए की मांग करने वाले आरोपी को थाने से छोड़ दिया गया। बीजेपी के मंडल के अध्यक्ष मनीष साहू का कहना है कि हर्षवर्धन शर्मा ने उसे किडनैप किया, 5 लाख रुपयों की मांग भी की। इसके लिए मंडल अध्यक्ष रिवाल्वर दिखाकर धमकाया औऱ मारपीट की गई। लेकिन आरोपी हर्षवर्धन शर्मा समाजसेवीका ममता शर्मा का बेटा है, इसलिए उसे छोड़ दिया गया है। वहीं देर रात मनीष साहू के समर्थक थाने पहुंच गए। इसी दौरान मनीष साहू ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। जहां पुलिसकर्मियों ने मनीष को कुछ भी करने से पहले रोक दिया है।



वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने जो दावा किया है वह जांच में बिल्कुल अलग पाया गया है। वहीं जांच चल रही है, आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी। 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Raipur Police रायपुर पुलिस BJP Neta Maneesh Sahu Serious allegations on Raipur police बीजेपी नेता मनीष साहू रायपुर पुलिस पर गंभीर आरोप