/sootr/media/post_banners/e0a4fa0ea0a4644187c566e39e0e9e021a146f01dad7e719bd89379a3721bb7a.jpg)
BHOPAL.आखिरकार शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को एक ड्राइवर की औकात बताना भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर कन्याल ने अपने बोल पर खेद जताया, लेकिन बुधवार, 3 जनवरी को उन्हें कलेक्टरी से हटा दिया गया। इसकी जानकारी खुद सीएम डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत में दी। अब शाजापुर का नया कलेक्टर ऋजु बाफना को बनाया गया है। बाफना अभी तक नरसिंहपुर कलेक्टर भी हैं। शाम तक उनकी जगह नए कलेक्टर के आदेश निकल सकते हैं।
यहां बता दें, केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों की हड़ताल और आंदोलन का दूसरा दिन था। पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे थे। इसी को लेकर मंगलवार को शाजापुर में कलेक्टर किशोर कन्याल ने ड्राइवरों के साथ बैठक बुलाई थी। जिसमें कलेक्टर आपा खो बैठे थे। उसके बाद इस मामले का वीडियो जमकर वायरल हुआ और मोहन सरकार हरकत में आई।
घटना को लेकर सीएम ने क्या कहा?
/sootr/media/post_attachments/8c296dda346d1f300482d78fb86d697500242853a018b1fd0fea48db4c8f1ee7.jpg)
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है। सबके काम का सम्मान होना चाहिए और भाव का भी सम्मान होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं है। मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं। इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है। सीएम ने कहा, आगे भी अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें।
हटाए गए कलेक्टर कन्याल ने क्या दी सफाई?
कलेक्टरी से हटाए जाने से पहले किशोर कन्याल ने एक वीडिया में सफाई दी और कहा कि हम ड्राइवरों से कानून व्यवस्था बनाने की बात कह रहे थे। इसी दौरान एक ड्राइवर ने कहा 3 जनवरी तक हमारी समस्या नहीं निपटेगी तो मैं किसी भी स्थिति तक जा सकता हूं, कानून व्यवस्था भी बिगाड़ सकता हूं। इस पर मुझे थोड़ा गुस्सा आ गया। हमारा उद्देश्य सिर्फ कानून व्यवस्था को हर हाल में बनाए रखना है, इसे बिगड़ने नहीं देना है।
कन्याल को हटाया अब ऋजु बाफना नरसिंहपुर के नए कलेक्टर, आदेश देखें
/sootr/media/post_attachments/47382a8eee30228bfa8a13a7322752ca165e53dc1d4d0be8c02dd832edc84910.jpg)
क्या था पूरा मामला
मंगलवार, 2 जनवरी को बैठक के दौरान कलेक्टर कन्याल ड्राइवरों को समझा रहे थे कि कोई कानून को अपने हाथ में नहीं लेगा। इसी दौरान एक ड्राइवर ने कलेक्टर को कहा कि अच्छे से बोलो। यह सुनकर कलेक्टर भड़क गए और कहा कि गलत क्या है। समझ क्या रखा है? क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है? इसके बाद ड्राइवर ने कहा कि यही तो हमारी लड़ाई है, हमारी कोई औकात नहीं है। फिर कलेक्टर ने कहा लड़ाई ऐसे नहीं होती है। कृपया करके कोई भी कानून अपने हाथ में न लें, आपकी सारी बातों को सुनने के लिए यहां बुलाया है।
/sootr/media/post_attachments/b1a439cd2eee7fc94deb24271af617f433345f36c82bda177da9fd88690c77dd.jpg)
बातचीत के बाद ड्राइवर ने माफी मांगी
​लेक्टर के नाराज होते ही कुछ समय के लिए पूरे मीटिंग हाल में सन्नाटा छा गया। उसके बाद ड्राइवर ने माफी भी मांग ली। बता दें कि ड्राइवरों के हाईवे पर चक्काजाम के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है और बैठक बुलाकर ड्राइवरों को समझाने का प्रयास किया गया। ड्राइवरों को समझाइश दी गई कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से करो और अपनी बात रखो।
गलत तरह से बात की तो समझाना पड़ा
इस मामले में कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया चालकों को बैठक कर समझाइश दी जा रही थी, इसी बीच एक चालक ने गलत तरीके से बात की। जिसको लेकर मुझे उन्हें समझाना पड़ा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us