"मैं BJP में नहीं जाऊंगी, सारी खबरें झूठी, मैं कांग्रेस में ही काम करूंगी, BJP में जाने की अटकलों पर शारदा सोलंकी ने लगाया विराम

author-image
Pratibha Rana
New Update
"मैं BJP में नहीं जाऊंगी, सारी खबरें झूठी, मैं कांग्रेस में ही काम करूंगी, BJP में जाने की अटकलों पर शारदा सोलंकी ने लगाया विराम

BHOPAL. मुरैना की कांग्रेस महापौर शारदा सोलंकी ने बीजेपी में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सारी खबरें झूठी है, मैं कहीं नहीं जाने वाली हूं। बता दें, कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के बाद शारदा सोलंकी के पार्टी बदलने की अटकलें तेज थी। लेकिन अब सोलंकी ने खुद बीजेपी में जाने की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

मैं कहीं नहीं जाने वाली...

दरअसल कुछ दिन पहले शारदा सोलंकी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की साथ में एक फोटो सामने आई थी। दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। फोटो वायरल होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शारदा सोलंकी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाली है। हालांकि अब उन्होंने साफ दौर पर ये स्पष्ट कर दिया है कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगी। रविवार ( 4 फरवरी) को शारदा सोलंकी ग्वालियर पहुंची। यहां पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सारी खबरें झूठी हैं, मैं कहीं नहीं जाने वाली। मैं कॉन्ग्रेस की हूं और कांग्रेस में ही रहूंगी।

सिंधिया से मुलाकात पर ये बोलीं शारदा सोलंकी

वहीं शारदा सोलंकी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि मुलाकाते तो सभी करते हैं। बजट को लेकर मैंने भी मुलाकाते की। ताकि विकास कार्य हो सके। मैं कांग्रेस में ही रही हूं और कांग्रेस की ही रहूंगी। यह सारी खबरें झूठी है और मैं कहीं नहीं जा रही हूं। चर्चाओं का क्या है चर्चा है तो होती ही रहती है।


MP News एमपी न्यूज Mp Politics एमपी पॉलिटिक्स Morena Congress Mayor Sharda Solanki Sharda Solanki Sharda Solanki big statement Sharda Solanki joining BJP मुरैना की कांग्रेस महापौर शारदा सोलंकी शारदा सोलंकी शारदा सोलंकी बड़ा बयान बीजेपी में जाने पर बोलीं शारदा सोलंकी