संजय गुप्ता, INDORE. बदनावर में पूर्व विधायक व बीजेपी के वरिष्ठ नेता भवंरसिंह शेखावत के खिलाफ चुनाव के पहले कांग्रेसी कार्यकताओं के नाम से विरोधी पोस्टर लगने से फिर राजनीति गरमा गई है। इस मामले में शेखावत ने मंगलवार, 29 अगस्त को मीडिया से चर्चा में कहा कि इस पोस्टर विवाद के लिए वर्तमान बीजेपी विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की दुकान है, उन्हें ही मेरे चुनाव लड़ने का भय है। मुझे तो बताया गया है कि पोस्टर लगाने वाले को खुद कांग्रेसी ढूंढ रहे हैं कि आखिर उनके नाम से किसने मेरे विरोध में पोस्टर लगा दिए हैं। मैंने पहले भी कहा था कि सिंधिया के साथ बीजेपी में आए लोगों ने भ्रष्टाचार किया है, पार्टी को बदनाम किया है और लूट मचा रखी है। बदनावर की जनता यह सब भुगत रही है।
दलीय हो या निर्दलीय जनता की डिमांड, तो चुनाव लड़ूंगा ही
शेखावत ने फिर दोहराया कि दलीय हो या निर्दलीय मैं चुनाव तो हर हाल में बदनावर से लड़ूंगा। पहले इंतजार कर रहा हूं कि मेरी पार्टी बीजेपी मुझे मौका दे। मैंने वहां सभी को स्थिति बता दी है और साफ कर दिया है कि चुनाव तो लड़ूंगा, क्योंकि दत्तीगांव से वहां की जनता परेशान है और उनकी बार-बार डिमांड है कि मैं बदनावर से चुनाव लड़ूं। जनता लगातर मुझे कह रही है कि पिछली बार हमसे गलती हो गई थी, वह सुधारना चाहते हैं। आप आ जाएंगे तो इस गुंदागर्दी, भ्रष्टाचार, लूट से मुक्ति मिल जाएगी। वहां की जनता दत्तीगांव से परेशान है, चाहे बीजेपी हो या कांग्रेसी सभी परेशान हैं। मैंने बीजेपी को सब बता दिया है। कांग्रेस वाले भी संपर्क में हैं, पहले देखेंगे कि बीजेपी टिकट देती है या नहीं, फिर कांग्रेस का रूख देखेंगे, नहीं तो निर्दलीय लड़ूंगा, क्योंकि चुनाव तो हाथ से नहीं जाने दूंगा। वहां की जनता मुझे चाहती है और वह मान तो रखूंगा।
यह खबर भी पढ़ें
शुक्ला कह रहे टिकट भी देंगे जीत के बाद मंत्री पद भी
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने बयान दिया कि शेखावत का कांग्रेस में स्वागत है, पार्टी उन्हें टिकट देगी और जीत के बाद मंत्री पद भी। इस पर शेखावत ने कहा कि संजय के हाथ में ना टिकट है ना मंत्री पद। संजय मेरा छोटा भाई जैसा है और अच्छी भावना रखता है। कांग्रेस से टिकट की बात पर बोले कि कई स्थानीय नेता मिल रहे हैं। दिग्विजय सिंह बड़े नेता हैं, कमलनाथ भी, उनसे बात नहीं हुई लेकिन मुझसे मिलने वाले कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने उनसे बात की है कि शेखावत को बदनावर से टिकट दिया जाए तो सीट निकल जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें