/sootr/media/post_banners/228917b70a1fbb7a38ed1453a467c9596aa01578f96df100c8016331bec21a7b.jpeg)
JAIPUR. जयपुर के मानसरोवर में शिप्रा पथ के पास एक भव्य मेला आयोजित किया गया है। जहां पर 41 फीट की शिव प्रतिमा, 10 फीट का शिवलिंग और 31 फीट की महात्मा गांधी की मूर्ति मौजूद है। साथ में 41 फीट का त्रिशूल और डमरू भी लगा हुआ है। इन सब की खासियत ये है कि ये कबाड़ से बनाई गई हैं। बता दें कि ये मेला 5 अगस्त को शुरू हुआ था और 17 अगस्त को खत्म होगा। ये दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक लगता है।
7 हजार किलो की शिव प्रतिमा
कबाड़ से बनी 41 फीट की शिव प्रतिमा 7 हजार किलो की है। इस प्रतिमा के बारे में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी बताया गया है। मूर्तिकार अजय शर्मा ने बताया कि इस मूर्ति को बनाने में 1 साल का समय लगा था। इस मूर्ति के 6 हिस्से हैं। एक में पूरा सिर, 4 पार्ट में धड़ और एक में पूरा 41 फीट का त्रिशूल और डमरू है। जयपुर में इसके पार्ट्स को असेंबल करने में 5 दिन लग गए थे। इसके साथ ही 1200 किलो का 10 फीट का शिवलिंग और 31 फीट के महात्मा गांधी की मूर्ति भी खास तौर पर प्रस्तुत की गई है।
हवा महल के जैसा रखा गया मेले का एंट्री गेट
इस भव्य मेले के एंट्री गेट को जयपुर की मशहूर टूरिस्ट प्लेस हवा महल के जैसा बनाया गया है। इस मेले का आयोजक दिनेश गौड़ इसकी ऊंचाई भी 41 फीट रखी गई है। इसे अलग-अलग रंग की लाइट से सजाया गया है। यह मेला 5 हजार स्क्वायर मीटर में लगा हुआ है। जिसमें लगभग 125 स्टॉल्स लगी हैं। इस मेले को दिनेश गौड़ ने आयोजित किया है। बता दें कि इन मूर्तियों को जोधपुर से 3 ट्रकों में भरकर लाया गया है।
खाने के शौकीनों के लिए बहुत कुछ
मेले में 40 से ज्यादा प्रकार के झूले लगे हुए हैं। यहां पर देश के सभी हिस्सों से हैंडीक्राफ्ट व्यापारी अपने उत्पाद लेकर आए हैं। खाने के शौकीन लोगों के लिए अलग-अलग प्रकार के व्यंजन मौजूद हैं। फर्नीचर, किचन वेयर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, परफ्यूम, क्रोकरी, कपड़े आदि चीजों के स्टॉल्स लगे हुए हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us