MP के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के बाद शिवराज की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- मेरे बारे में फैसला पार्टी करती है

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MP के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के बाद शिवराज की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- मेरे बारे में फैसला पार्टी करती है

BHOPAL. मोहन यादव को एमपी का नया सीएम बनाया गया है। शिवराज सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार (12 दिसंबर) को पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस दौरान शिवराज बोले कि मैं बहुत संतुष्ट हूं। 2005 में मैं सीएम बना, वह सरकार उमा भारती की मेहनत से बनी थी। मैं संतुष्ट हूं, वर्तमान जीत में केंद्र और राज्य की अन्य योजनाओं के साथ लाड़ली बहना का भी योगदान है।

मामा-भैया का रिश्ता टूटने नहीं दूंगा- शिवराज

शिवराज ने कहा कि मामा का रिश्ता प्यार का है, भैया का रिश्ता विश्वास का है, ये दोनों रिश्ते में कभी भी टूटने नहीं दूंगा। मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में जनता की सेवा की अब मैं एक विधायक बनकर सेवा करूंगा। बीजेपी ने अभी तक जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई थीं, वह सभी जारी रहेंगी। इसके साथ ही हमने अपने वचन पत्र में जो भी वादे किए, उन्हें भी पूरा किया जाएगा।

मैं एक विधायक बनकर प्रदेश की सेवा करूंगा

2003 में उमा जी के नेतृत्व में भारी बहुमत से बीजेपी सरकार बनी थी। उसी सरकार का नेतृत्व बाद में मैंने किया था। 2008 में हम फिर सरकार वापस लेकर आए, 2013 में फिर बीजेपी सरकार भारी बहुमत से बनी। 2018 में भी वोट बीजेपी को ज्यादा मिले, लेकिन सीटों के गणित में हम पिछड़ गए थे। लेकिन बाद में फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी। आज जब मैं यहां से विदाई ले रहा हूं तो मुझे इस बात संतोष है कि 2023 में फिर एतिहासिक वोट मिले है। मेरा मन संतोष से भरा हुआ है क्योंकि लाखों कार्यकर्ताओं अथक परिश्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद के कारण, केंद्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के कारण, जिसमें लाड़ली बहना योजना का योगदान जबरदस्त है, यह सरकार बनी।


MP News Shivraj Singh Chauhan MP Assembly Elections 2023 CM हाउस से शिवराज का विदाई भाषण शिवराज सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस Shivraj Singh press conference Shivraj farewell speech from CM House एमपी न्यूज शिवराज सिंह चौहान मप्र विधानसभा चुनाव 2023