शिवराज बोले- अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मरना समझूंगा, सीएम हाउस में लिपटकर रोईं लाड़ली बहनें

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
शिवराज बोले- अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मरना समझूंगा, सीएम हाउस में लिपटकर रोईं लाड़ली बहनें

BHOPAL. मध्यप्रदेश के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान वे भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने मुझे अपने ही बीच का माना। छोटे-छोटे बच्चे मुझे मामा कहकर बुलाते तो मैं उन्हें चूमता हूं, गले लगाता हूं। यह मैं कभी नहीं भूलूंगा। अपनी जनता का हृदय से आभारी हूं।

 शिवराज सिंह ने यह भी कहा

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा 'मेरे मन में कभी दुर्भावना नहीं रही। कर्तव्य के भाव से किए गए फैसले से किसी को तकलीफ पहुंची हो तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं। मैं एक कार्यकर्ता के नाते हमेशा जनता की सेवा करता रहूंगा।

'जनता के प्रति समर्पण थकने नहीं देता'

दिल्ली नहीं जाऊंगा के सवाल पर शिवराज सिंह ने कहा कि 'अपने लिए कुछ मांगने जाने से बेहतर, मरना समझूंगा।' खुद की एनर्जी के सवाल पर कहा, 'जनता के प्रति मेरा समर्पण, प्रतिबद्धता और जनता का प्यार मुझे थकने भी नहीं देता और रुकने भी नहीं देता। चार बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर बोले, 'रिकॉर्ड बनते ही तोड़ने के लिए हैं।'

शिवराज सिंह ने लाड़ली बहनों से क्या कहा ?

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सीएम हाउस में शिवराज सिंह से महिलाओं ने मुलाकात की। वे शिवराज से लिपटकर रोने लगीं। बोलीं, 'आप सबके चहेते हो। हम आपको नहीं छोड़ेंगे। बात ये है कि बहनों ने आपको चुना है, हमने आपको चुना है। मध्यप्रदेश से कहीं मत जाना।' इस पर शिवराज ने कहा, 'मैं भी कहां जा रहा हूं, मैं भी आपका साथ नहीं छोड़ूंगा।'

Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Shivraj Singh Chauhan held a press conference Shivraj said - it is better to die than asking dear sisters cried शिवराज सिंह चौहान ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस शिवराज बोले-मांगने से बेहतर मर जाना लाड़ली बहनें रोईं