धीरेंद्र शास्त्री की दुल्हनिया बनने का सपना! शिवरंजनी बोलीं- बाबा मेरे मन की हर बात जान गए हैं, जल्दी करुंगी बड़ा ऐलान

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
धीरेंद्र शास्त्री की दुल्हनिया बनने का सपना! शिवरंजनी बोलीं- बाबा मेरे मन की हर बात जान गए हैं, जल्दी करुंगी बड़ा ऐलान

BHOPAL. बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री से शादी के ऐलान को लेकर MBBS की पढ़ाई कर रही छात्रा शिवरंजनी तिवारी सुर्खियों में है। शिवरंजनी ने धीरेंद्र शास्त्री के लिए गंगोत्री धाम से बाबा बागेश्वर धाम तक की कलश यात्रा का संकल्प लिया है। तमाम साधू-संतों से आशीर्वाद लेकर वह अपने माथे पर कलश लेकर बागेश्वर धाम के लिए निकल चुकी हैं। 16 जून को शिवरंजनी की मुलाकात पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से होनी है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शिवरंजनी ने कुछ दावे किए हैं। शिवरंजनी ने कहा कि उनकी इस यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार करना है। इसके साथ ही शिवरंजनी ने कहा कि 16 जून को जो भी बड़ा ऐलान होगा वो बागेश्वर धाम से ही होगा। 



शिवरंजनी ने बाबा को बताया प्राणनाथ



शिवरंजनी ने आगे कहा, 'बालाजी जी की कृपा से अगर मेरी धीरेंद्र शास्त्री जी से मुलाकात हुई तो मैं वहीं से लोगों को लाइव अपडेट दूंगी। उन्होंने कहा कि जो भी उन्होंने बालाजी महाराज से कहा है वो धीरेंद्र शास्त्री जी को पता चल चुका है और उनसे उसी बारे में बात होगी।' बातचीत के दौरान शिवरंजनी ने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम सरकार यानी धीरेंद्र शास्त्री उनके प्राणनाथ हैं। उन्हें प्राणनाथ कहे जाने को लेकर जब उनसे सवाल पूछा तो शिवरंजनी ने बताया कि साल 2021 में जब से मैं उनसे जुड़ी हूं उन्हें इसी नाम से संबोधित करती हूं। उन्होंने कहा जो मन की बात जान जाए वो ही तो प्राणनाथ होता है। बाबा मेरे मन की हर बात जान गए हैं।



16 जून को करुंगी बड़ा ऐलान



शिवरंजनी ने आगे बताया कि हमारे परिवार में बचपन से ही आध्यात्मिक माहौल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा जो परिवार है वो जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज के परिवार से संबंधित है। मेरे पिताजी पूज्य गुरुदेव जी के भतीजे लगते हैं। हमारे घर में आध्यत्मिक माहौल रहा है और इसी कारण से मेरे अंदर ये प्रेरणा आई है। उन्होंने कहा कि 16 जून को बागेश्वर धाम से बड़ा ऐलान होगा।



उत्तराखंड में है धीरेंद्र शास्त्री  



आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों उत्तराखंड में हैं और उन्होंने वहां भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और श्रीमद्भागवत कथा में हिस्सा में लिया।


Shivranjani is MBBS student Shivranjani Big claim of Bageshwar Dham बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम एमबीबीएस की छात्रा हैं शिवरंजनी Dhirendra Shastri शिवरंजनी का बड़ा दावा Bageshwar Dham chief Dhirendra Shastri धीरेंद्र शास्त्री