छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- कमलनाथ जी ने हनुमान जी के दर्शन के लिए बुलाया था, कमलनाथ ने कहा- ये हमारा सौभाग्य

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- कमलनाथ जी ने हनुमान जी के दर्शन के लिए बुलाया था, कमलनाथ ने कहा- ये हमारा सौभाग्य

CHHINDWARA. छिंदवाड़ा के सिमरिया में श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 3 दिनों तक श्री राम कथा सुनाएंगे। कथा के पहले दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कमलनाथ जी ने हनुमान जी के दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया था। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि महाराज जी ने छिंदवाड़ा की धरती पर पांव रखा। कथा के पहले दिन सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहे।



ये भी पढ़ें...



विजयवर्गीय ने ओवैसी पर साधा निशाना, बोले- भारत में रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा, विपक्षी गठबंधन पर कसा तंज



पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्या कहा ?



?start=2647" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>



पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सिमरिया वाले बालाजी ने बुलाया है और छिंदवाड़ा के पागलों को कथा सुनाने की कृपा भी वही करेंगे। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी फरवरी में बागेश्वर धाम आए थे। उनकी और हमारी इतनी ही बात हुई कि आप सिमरिया कब आ रहे हैं, हनुमान जी महाराज के दर्शन करने। ये अद्भुत बात है। हमने कहा लोग तो आते हैं कि कहीं पर्चा, कहीं कुछ, कहीं चर्चा। हमने जैसे ही सुना तो हमें आत्मिक सुख मिला। हमने कहा कि बालाजी की कृपा होगी तो हम कथा सुनाने जरूर आएंगे। आज वो समय आ गया।



ये भी पढ़ें...



नरसिंहपुर में सड़क हादसे में ASI जसवंत टेकाम की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त



पूर्व सीएम कमलनाथ ने क्या कहा ?




— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 5, 2023



पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि आदरणीय महाराज जी एवं छिंदवाड़ा की महान जनता। मैं छिंदवाड़ा की जनता को बताना चाहता हूं कि मैंने बागेश्वर धाम जाकर महाराज जी से आग्रह किया था कि वह छिंदवाड़ा पधारे। यह हमारा सौभाग्य है कि महाराज जी ने छिंदवाड़ा की धरती पर पांव रखा। आपने हमारा आग्रह स्वीकार किया।



ये भी पढ़ें...



इंदौर संभागायुक्त को पद संभाले 5 दिन ही हुए, डॉक्टर कार्रवाई के खिलाफ, डॉ. दवे की बहाली और दुर्व्यवहार नहीं करने के वादे की मांग



कमलनाथ बोले- हमें अपने भारत को समझना है



महाराज जी आप मध्य प्रदेश के सबसे बड़े जिले छिंदवाड़ा में आए हैं। इस जिले की अपने आप में पहचान है। संसद में सब लोग वोट से चुनकर आते हैं, लेकिन मैं सांसदों से कहता हूं कि मैं तो इनके प्यार और विश्वास के कारण यहां बैठा हूं। भारत कोई मिलिट्री शक्ति नहीं है भारत की सच्ची शक्ति आध्यात्मिक शक्ति है और आप उस के प्रतीक हैं। आप आध्यात्मिक शक्ति के प्रतीक हैं और आप सब जो यहां हैं इस आध्यात्मिक शक्ति के रक्षक हैं। भारत कैसा देश है, इसमें कितनी जातियां, कितनी भाषाएं, कितने देवी, कितने देवता हैं, यह अपना भारत है। हमें अपने भारत को समझना है, हमारा मुकाबला गरीबी से है, हमारा मुकाबला बेरोजगारी से है, हमारा मुकाबला अत्याचार से है, यह आज हमारे सामने स्थिति है।



पूर्व सीएम कमलनाथ ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दिया धन्यवाद



पूर्व सीएम कमलनाथ ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं फिर से उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। आपकी तरफ से धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने यहां आकर हमारा छिंदवाड़ा का सम्मान किया और यह भी आश्वासन देकर जाइएगा कि आप यहां आते रहेंगे। यह मेरी आपसे प्रार्थना है। आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद।


कमलनाथ kamalnath नकुलनाथ Shri Ram Katha in Chhindwara Hanuman ji Pandit Dhirendra Shastri Nakulnath छिंदवाड़ा में श्री राम कथा हनुमान जी पंडित धीरेंद्र शास्त्री