संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के गोपुर क्षेत्र स्थित जिम बिल पावर के संचालक वैभव शुक्ला पर युवती को जिम में हैवी डाईट देने (अधिक प्रोटीन डोज) और अधिक एक्सरसाइज कराने का आरोप लगा है। इस मामले में युवती के भाई ने जब आपत्ति ली तो शुक्ला ने दोनों के साथ मारपीट की। इस मामले में द्वारकापुरी पुलिस ने शुक्ला पर केस कर लिया है।
पुलिस ने इन धाराओं में किया केस
पुलिस ने मयंक अग्रवाल की शिकायत पर शुक्ला पर धारा 323, 294 व 506 की धारा में केस दर्ज किया है। घटना 29 जनवरी की है। केस में लिखा है कि फरियादी की बहन बिला पावर जिम जाती है। इसके मालिक शुक्ला ने हैवी डाईट दी, अधिक एक्सरसाइज कराई। जिसेस मेरी बहन की तबीयत खराब हो गई। 29 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे मैं बहन के साथ उसे समझाने के लिए जिम गया तो वहां शुक्ला ने गालीगलौज की जान से मारने की धमकी दी।
जिम संचालक पर रेप, अपहरण और पत्नी से मारपीट के मामले दर्ज
- पुलिस के मुताबिक जिम संचालक वैभव पर पहले भी रेप, अपहरण और पत्नी से मारपीट के केस दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ दो साल पहले पत्नी ने शराब पीकर मारपीट करने, घर में बंद रखने के आरोप लगे थे। जिम पर कब्जे को लेकर भी उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था।
- रुपए के लेनदेन में आरोपी जिम संचालक ने एक अन्य ट्रेनर अतुल प्रभे का अपहरण कर लिया था। उसे बंधक बनाकर मारपीट की थी। कुछ दिन पहले भी जिम में मारपीट और कब्जे को लेकर वैभव के खिलाफ शिकायत पहुंची थी।
कोचिंग में पीएससी छात्र की मौत की बड़ी वजह भी प्रोटीन डोज
कुछ दिनों पहले इंदौर की पीएससी की एक कोचिंग में क्लास के दौरान एक स्टूडेंट की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला थी कि वह भी प्रोटीन डाइट लेता था। कोचिंग आने से पहले नियमित रूप से जिम भी जाता था। इलाज चल रहा था। पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. भरत वाजपेयी के मुताबिक शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट के लक्षण बताए थे।
अधिक एक्सरसाइज और प्रोटीन डोज के नुकसान
एक्सपर्ट के मुताबिक, ओवर एक्सरसाइज और प्रोटीन डोज हैवी से कई तरह के नुकसान हैं। सबसे ज्यादा इसका निगेटिव असर इम्युनिटी सिस्टम पर पड़ता है। इससे शरीर की वायरस से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है और बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है। ओवर एक्सरसाइज करने से फिटनेस बढ़ने की बजाय घटने लगती है। शरीर में बदलाव होने लगते है, लोग शारीरिक तौर पर बेहद कमजोर हो जाते हैं। जिसके चलते स्टेमिना घट जाता है। कई तरह की इंजरी का सामना करना पड़ सकता है। कई बार इस तरह की इंजरी बहुत घातक हो जाती है। भारी वजन उठाने से शरीर के दूसरे भागों की मांसपेशियों में खिंचाव हो जाता है, जो इंजरी की वजह बन सकती है।