सीधी में आरोपी के घर धरने पर बैठे कांग्रेसी, विधायक केदार शुक्ला पहुंचे पीड़ित से मिलने, CM शिवराज आज मिलेंगे 

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
सीधी में आरोपी के घर धरने पर बैठे कांग्रेसी, विधायक केदार शुक्ला पहुंचे पीड़ित से मिलने, CM शिवराज आज मिलेंगे 

SIDHI. सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में राजनीति गरम है। बुधवार को आरोपी बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला के घर पर प्रशासन ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की, वहीं रात को कांग्रेस के नेता पीड़ित के घर धरने पर बैठ गए। वे आरोपी का घर पूरी तरह से तोड़ने की मांग कर रहे हैं। सीधी से बीजेपी विधायक केदार शुक्ला और पार्टी के अन्य नेता भी पीड़ित के घर पहुंचे। दोनों ही दल के नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को भोपाल में सीएम हाउस में पीड़ित और उसके परिवार से मिलेंगे। आरोपी भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर NSA लगाया गया है।  



पीड़ित के घर पहुंचे सभी पार्टियों के नेता, आरोपी का घर पूरा गिराने की मांग

बुधवार शाम को कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह समेत पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता कुबरी से सटे पीड़ित के गांव में उसके घर पहुंचे। वे देर रात तक वहीं धरना देते रहे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हम यहां धरना देने के लिए पहले से मौजूद हैं, तो भाजपा के लोगों को यहां नहीं आना चाहिए। कांग्रेस की मांग है कि आरोपी का घर अधूरा गिराया गया है, उसे पूरी तरह से गिराया जाए।  

दूसरी ओर सीधी से बीजेपी विधायक केदार शुक्ला भी पीड़ित के घर पहुंच गए। उनके साथ बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सीधी से बीजेपी विधायक केदार शुक्ला भी पीड़ित के घर पहुंच गए। उनके साथ बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। 

 


धरने पर कांग्रेसी बीजेपी विधायक केदार शुक्ला भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला सीधी का पेशाब कांड BJP MLA KEDAR SHUKLA CONGRESS dharna Sidhi urine scandal BJP worker Pravesh Shukla