INDORE. इंदौर में सिख समुदाय 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। इस साल सिख समुदाय के इस निराले उत्सव में खालसा पैनल और मीरी पीरी गुरु सिंघ सभा के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस बार की सबसे खास बात ये रही कि सिख समुदाय ने कई आकर्षक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कोठारी मार्केट से गांधी हॉल तक भजन-कीर्तन करते हुए धूमधाम से यात्रा निकाली गई।
![publive-image publive-image]()
देशभक्ति गानों पर थिरका सिख समुदाय
रंग दे बसंती चोला गाने के साथ थिरकते पांव और सिख समुदाय के साथ भांगड़ा करते क्षेत्र के विधायक आकाश विजयवर्गीय। सभी लोग हरफनमौला अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाते दिखे। पूरा सिख समुदाय देशभक्ति और तिरंगे के रंग में रंग गया। देश प्रेम, एकता और सद्भावना का भाव यात्रा के प्रसादी वितरण में दिखा। सिख समुदाय के युवाओं का शौर्य, जिसमें शस्त्र प्रदर्शन भी शामिल था, उसने सबको चौंका दिया।
![publive-image publive-image]()
![publive-image publive-image]()
खालसा पैनल ने किया समारोह का आयोजन
![publive-image publive-image]()
मीरी पीरी श्री गुरु सिंघ सभा के सदस्यों द्वारा आयोजन किया गया था। इसमें प्रमुख रूप से मीरी पीरी, श्री गुरु सिंघ सभा की ओर से कुलवंत सिंह छाबड़ा और खालसा पैनल की तरफ से प्रतिपाल सिंह भाटिया ने मोर्चा संभाला। सुमित सिंह मुटनेजा, हरप्रीत सिंह बक्शी, बॉबी छाबड़ा, सरजीत सिंह सैनी, जसवंत सिंह छाबड़ा, राजू भाटिया, बिन्नी भाटिया और भी सिख समुदाय के बड़े नाम यात्रा में शामिल रहे। झंडा वंदन का कार्यक्रम तोपखाना गुरुद्वारा पर किया गया। इसी के साथ नगर कीर्तन करते सिख समुदाय का स्वतंत्रता दिवस का उत्साह अपने चरम पर रहा। हाथों में तिरंगा लिए देश के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार करते सिख समुदाय का स्वतंत्रता दिवस उत्सव चर्चा का केंद्र बना रहा है।